
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी विद्युत कार्मिकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्युत आपूर्ति को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी। जहां कहीं भी कोई कमी हो, उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए। किसी कारणवश आपूर्ति बाधित होने पर त्वरित समाधान के लिए ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
ए0के0 शर्मा बुधवार को शक्ति भवन में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि वे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विद्युत सुधार के सुझाव लें। उन्होंने कहा कि इस बार की गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना न करना पड़े, इसके लिए ठोस व्यवस्था बनाई जाए। सभी क्षेत्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार निर्बाध आपूर्ति मिले।
विद्युत व्यवस्था में सुधार के सख्त निर्देश
उन्होंने कहा कि अभी से सभी ट्रांसफार्मरों में तेल की कमी और अर्थिंग की समस्या को दूर कर लिया जाए। जर्जर पोल और केबल को तुरंत बदला जाए। आरडीएसएस योजना के तहत 16,000 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य पहले ही हो चुके हैं, लेकिन अभी भी शिकायतें आना विद्युत कार्मिकों की लापरवाही को दर्शाता है।
शिकायतों का त्वरित समाधान अनिवार्य
उन्होंने निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। उपभोक्ता टोल-फ्री नंबर 1912 पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। प्रत्येक जनपद, मंडल और डिस्कॉम मुख्यालय स्तर पर जनसुनवाई सुनिश्चित की जाएगी।
विद्युत चोरी और लाइन लॉस पर होगी कड़ी कार्रवाई
प्रदेश में बढ़ते लाइन लॉस की समस्याओं को देखते हुए विजिलेंस द्वारा कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। 70-80% से अधिक लाइन हानियों वाले क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग होगी। 100 केवीए से अधिक पावर ट्रांसफार्मर जलने पर संबंधित कार्मिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गलत कार्यों में लिप्त कार्मिकों पर दंडात्मक कार्रवाई के साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
किसानों को समय से मिलेगा विद्युत कनेक्शन
उन्होंने कहा कि किसानों को विद्युत कनेक्शन देने में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कृषि फीडर पर विशेष ध्यान देते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिले।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में होगी निर्बाध आपूर्ति
अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नरेन्द्र भूषण ने कहा कि इस बार भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिना कटौती के विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। किसानों को सिंचाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
ऊर्जा सुधारों पर जोर
यूपीपीसीएल के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल ने निर्देश दिया कि जिन फीडरों पर अधिक विद्युत चोरी होती है, उनके उपभोक्ताओं को जानकारी दी जाए। ट्रांसफार्मर और उपकेंद्रों की जांच सुनिश्चित की जाए। यदि कोई ट्रांसफार्मर जलता है तो संबंधित अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता पर कार्यवाही होगी। 80% से अधिक लाइन हानि वाले क्षेत्रों के लाइनमैन को बर्खास्त करने का भी आदेश दिया गया है।
झटपट पोर्टल से होगा ऑनलाइन लोड बढ़ाने का आवेदन
अब उपभोक्ताओं को अपने कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। झटपट पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य होगा। उपभोक्ताओं की शिकायतें अधिशासी अभियंता से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक सुनी जाएंगी। शक्ति भवन में प्रतिदिन निदेशक स्तर का अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करेगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नरेन्द्र भूषण, यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष गोयल, डीजी विजिलेंस, सभी डिस्कॉम के एमडी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।