डिप्टी CM वोट चोरी बयान, केशव प्रसाद मौर्य बयान, बिहार चुनाव विवाद, अखिलेश यादव आरोप, राहुल गांधी वोट चोरी, फर्जी PDA आरोप, यूपी राजनीति हमला, Deputy CM vote theft remark, Keshav Prasad Maurya statement, Bihar election controversy, Akhilesh Yadav allegation, Rahul Gandhi vote theft charge, fake PDA issue, UP political attack, केशव प्रसाद मौर्य की फोटो, डिप्टी CM प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार चुनाव वोट विवाद, Keshav Prasad Maurya photo, Deputy CM press briefing, Bihar election vote controversy, #KeshavPrasadMaurya, #VoteTheft, #BiharElection2025, #AkhileshYadav, #RahulGandhi, #UPPolitics, #PDA, #PoliticalNews,

“डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जो वोट चोरी करते हैं, वही तालाब में डूबते हैं। उन्होंने विपक्ष पर फर्जी PDA, झूठी राजनीति और परिवारवाद चलाने का आरोप लगाया।”

लखनऊ। बिहार चुनाव में अखिलेश यादव और राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों ने सियासी माहौल गर्म कर दिया है। इन आरोपों पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि “जो वोट चोरी किए, वो तालाब में डूबे। अब वे अपनी पार्टी के साथ राजनीति में डूबने वाले हैं।”

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को केवल झूठे आरोप लगाना, फर्जी PDA चलाना, गुंडाराज-कट्टाराज को बढ़ावा देना और परिवारवाद ही आता है। मौर्य ने तंज करते हुए कहा कि जनता ने इनकी राजनीति को पहचान लिया है, इसलिए न तो यूपी में इनकी योजनाएँ चलीं और न ही बिहार में चल पाईं।

डिप्टी CM ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया कि जनता विकास और स्थिर नेतृत्व के साथ है, इसलिए विपक्ष लगातार बौखलाहट में बयान दे रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में आरोप-प्रत्यारोप सामान्य हैं, लेकिन विपक्ष द्वारा जानबूझकर संस्थाओं की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए राष्ट्रीय प्रस्तावना के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *