भाजपा नेता ठगी मामला, आकाश दुबे गिरफ्तार, गौड़ सिटी ठगी कांड, बीसरख थाना पुलिस, गौतमबुद्ध नगर पुलिस कार्रवाई, 210 ग्राम सोना बरामद, Noida Fraud Case, BJP Leader Fraud, Akash Dubey Arrested, Gold Scam Noida, Bisrakh Police Action, Greater Noida Police Success, Natwarlal Fraud Case, आकाश दुबे ठगी फोटो, बीसरख थाना पुलिस टीम, सुनील खारी भाजपा नेता, गौड़ सिटी 2 घटना स्थल, गौतमबुद्ध नगर पुलिस कार्रवाई फोटो, Akash Dubey Fraud Photo, Noida Police Arrest, BJP Leader Sunil Khari, Bisrakh Police Officers, Gold Recovery News Image, #AkashDubey, #NoidaNews, #BJPLeaderFraud, #BisrakhPolice, #GreaterNoidaCrime, #UPPoliceAction, #Natwarlal, #FraudCase, #CrimeNews, #GoldScam,
  • November 12, 2025
  • manojshukla
  • 0

“भाजपा नेता सुनील खारी से 210 ग्राम सोना और पैसों की ठगी करने वाले नटवरलाल आकाश दुबे को बीसरख पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के खिलाफ दिल्ली और यूपी के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। थाना इंचार्ज मनोज सिंह और SI नितिन नयन की टीम को मिली बड़ी सफलता।”

नोएडा / गौतमबुद्ध नगर। भाजपा नेता से ठगी करने वाले कुख्यात ठग आकाश दुबे को बीसरख पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गौड़ सिटी 2, 11th Avenue, K-2098 में रहने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील खारी से 210 ग्राम सोना और नकद रकम की ठगी की थी।

वरिष्ठ भाजपा नेता की शिकायत पर थाना बीसरख में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में थाना इंचार्ज मनोज सिंह, चौकी इंचार्ज मनोज कुमार और SI नितिन नयन की टीम ने लगातार दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी आकाश दुबे ने न सिर्फ भाजपा नेता को ठगा, बल्कि दिल्ली और अन्य जिलों में भी कई लोगों से ठगी की वारदातें की हैं। दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था।

उत्तर प्रदेश पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मानी जा रही है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील खारी और उनके परिवार ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि “पुलिस विभाग के अधिकारियों की मेहनत और तत्परता से आम नागरिकों का भरोसा बढ़ा है।”

आकाश दुबे को पुलिस रिकॉर्ड में एक “नटवरलाल” कहा जा रहा है, जो लोगों को अपनी मीठी बातों में फँसाकर उनसे ठगी करता था और गायब हो जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *