ऑपरेशन सिंदूर, आर्मी चीफ पाकिस्तान चेतावनी, पाक आतंकी कैंप, जनरल उपेंद्र द्विवेदी बयान, भारतीय सेना ऑपरेशन, LOC आतंकी कैंप, IB सेक्टर आतंकी ठिकाने, रक्षा समाचार भारत,Operation Sindoor, Army Chief warning Pakistan, Indian Army Operation, Pakistan terror camps, General Upendra Dwivedi statement, LOC terror camps, IB sector camps, India defence news,जनरल उपेंद्र द्विवेदी प्रेस कॉन्फ्रेंस, ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना, पाकिस्तान आतंकी कैंप मैप,General Upendra Dwivedi press conference, Operation Sindoor Indian Army, Pakistan terror camps map,नई दिल्ली, भारत, राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा समाचार, भारतीय सेना, आर्मी चीफ, जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पाकिस्तान, आतंकी कैंप, ऑपरेशन सिंदूर, LOC, IB सेक्टर, National Security News, Defence News India, Pakistan Terror Camps, Operation Sindoor Update, Indian Army Warning,

Operation Sindoor को लेकर आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। भारत के पास PAK में 8 सक्रिय आतंकी कैंपों की जानकारी है। पढ़ें पूरी खबर।”

हाइलाइट्स :

  • ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी: आर्मी चीफ
  • पाकिस्तान में 8 सक्रिय आतंकी कैंप भारत की निगरानी में
  • 2 IB सेक्टर, 6 LOC सेक्टर में मौजूद कैंप
  • तीनों सेनाओं का शानदार तालमेल
  • 88 घंटे में सफलतापूर्वक ऑपरेशन पूरा
  • सिर्फ आतंकी ठिकानों को बनाया गया निशाना

नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को एक बार फिर कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। मंगलवार को 2026 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने साफ कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी भी जारी है और भारत किसी भी उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, आर्मी चीफ ने खुलासा किया कि भारत के पास पाकिस्तान में मौजूद 8 सक्रिय आतंकी कैंपों की पूरी जानकारी है। इनमें से 2 कैंप इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) और 6 कैंप लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास स्थित हैं।

ऑपरेशन सिंदूर की रणनीतिक सफलता

जनरल द्विवेदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को बेहद सटीक योजना और रणनीति के साथ अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन में तीनों सेनाओं—थलसेना, वायुसेना और नौसेना—के बीच अभूतपूर्व तालमेल देखने को मिला।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन की कुल अवधि 88 घंटे रही, जिसमें पहले 22 मिनट में ही मुख्य हमले शुरू कर दिए गए। इस अभियान ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी ढांचे को गहराई तक नुकसान पहुंचाया और उसकी परमाणु धमकी की हवा निकाल दी

सिर्फ आतंकी ठिकाने बने निशाना

सेना प्रमुख ने स्पष्ट किया कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, किसी भी आम नागरिक या पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। कुल 9 टारगेट्स में से 7 को पूरी तरह तबाह किया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो ग्राउंड ऑफेंसिव के लिए भी भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है।

देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, रक्षा रणनीति, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *