पीएसी स्थापना दिवस 2025, सीएम योगी पीएसी समारोह, PAC Foundation Day Lucknow, Yogi Adityanath PAC, Uttar Pradesh PAC News, Lucknow Police News, UP Security News, PAC Parade Salute पीएसी परेड लखनऊ, सीएम योगी परेड सलामी, पीएसी जवान सम्मान समारोह, PAC Parade Lucknow, PAC Officers Award Ceremony, UP Armed Police Event #PACFoundationDay2025, #LucknowNews, #YogiAdityanath, #UPPolice, #PACNews, #UttarPradesh, #SecurityForces, #PoliceHonor, #LawAndOrder,

“पी.ए.सी. स्थापना दिवस 2025 पर लखनऊ में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परेड की सलामी ली। उत्कृष्ट अधिकारियों और जवानों को सम्मानित कर पीएसी की भूमिका की सराहना की।”

हाईलाइट :

  • लखनऊ में आयोजित पी.ए.सी. स्थापना दिवस समारोह 2025
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परेड की सलामी ली
  • उत्कृष्ट अधिकारियों व जवानों को ट्रॉफी एवं सम्मान
  • पीएसी के अनुशासन, साहस और सेवा भावना की सराहना
  • प्रदेश की सुरक्षा में पीएसी की अहम भूमिका पर जोर

लखनऊ। पी.ए.सी. स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परेड की सलामी लेकर प्रदेश की सशस्त्र पुलिस बल (PAC) के जवानों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में अनुशासन, साहस और कर्तव्यनिष्ठा का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में पी.ए.सी. की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कानून-व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और विशेष परिस्थितियों में पीएसी के जवानों ने सदैव निस्वार्थ भाव से सेवा दी है।

समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और जवानों को ट्रॉफी एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सम्मान जवानों के मनोबल को बढ़ाते हैं और उन्हें और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं।

सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पी.ए.सी. के कल्याण, सुविधाओं और संसाधनों के विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आधुनिक उपकरण, प्रशिक्षण और बेहतर अधोसंरचना के माध्यम से बल को और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में पी.ए.सी. के जवान उपस्थित रहे। स्थापना दिवस समारोह ने पीएसी की गौरवशाली परंपरा और सेवा इतिहास को एक बार फिर स्मरण कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *