राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ, मोदी लखनऊ दौरा, अटल बिहारी वाजपेयी जयंती, श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा, दीनदयाल उपाध्याय मूर्ति, यूपी राजनीति खबर, भाजपा ब्राह्मण राजनीति, योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम, लखनऊ राजनीतिक समाचार,National Inspiration Site Lucknow, PM Modi Lucknow inauguration, Atal Bihari Vajpayee birth anniversary, Shyama Prasad Mukherjee statue, Deendayal Upadhyaya statue, UP politics news, BJP Brahmin politics, Yogi Adityanath event,राष्ट्र प्रेरणा स्थल की तस्वीर, पीएम मोदी लखनऊ, अटल जी की मूर्ति, दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मूर्ति, प्रेरणा स्थल उद्घाटन,National Inspiration Site images, PM Modi Lucknow visit, Atal Vajpayee statue, Deendayal Upadhyaya statue, Shyama Prasad Mukherjee statue, Inspiration site inauguration,#राष्ट्र_प्रेरणा_स्थल, #LucknowNews, #PMModi, #YogiAdityanath, #AtalBihariVajpayee, #ShyamaPrasadMukherjee, #DeendayalUpadhyaya, #UPPolitics, #BJP, #LucknowInauguration, #NationalInspirationSite,

“राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची मूर्तियों का लोकार्पण हुआ। जानिए कार्यक्रम की पूरी जानकारी।”

हाइलाइट्स :

  • पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ का किया लोकार्पण
  • 65-65 फीट ऊंची तीन ब्राह्मण नेताओं की कांस्य प्रतिमाएं स्थापित
  • अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम
  • 65 एकड़ में फैला, 230 करोड़ की लागत से बना भव्य स्थल
  • 25 जिलों से आए करीब 2 लाख लोग, 3500 से ज्यादा बसें
  • NSG, ATS, बम स्क्वायड समेत 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

लखनऊ। राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमाओं का लोकार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने तीनों प्रतिमाओं के समक्ष हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। थोड़ी देर बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

अटल जयंती पर ऐतिहासिक लोकार्पण

आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। इसी अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन कर इसे भाजपा की वैचारिक राजनीति का प्रतीक माना जा रहा है। यह स्थल तीन ऐसे नेताओं को समर्पित है जिन्होंने राष्ट्रवाद, संगठन और सुशासन को नई दिशा दी।

65 फीट ऊंची मूर्तियां, 42-42 टन वजन

राष्ट्र प्रेरणा स्थल में तीनों नेताओं की 65-65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं लगाई गई हैं।

  • बीच में पंडित दीनदयाल उपाध्याय
  • एक ओर अटल बिहारी वाजपेयी
  • दूसरी ओर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

हर प्रतिमा का वजन करीब 42 टन है। मूर्तियों का निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार रामसुतार और मंटूराम द्वारा किया गया है।

65 एकड़ में फैला, 230 करोड़ की लागत

राष्ट्र प्रेरणा स्थल का कुल क्षेत्रफल 65 एकड़ है।

  • लागत: 230 करोड़ रुपये
  • निर्माण अवधि: 2022 से 2025 (3 वर्ष)
  • पार्क क्षमता: 2 लाख लोग

यह स्थल कमल की आकृति में विकसित किया गया है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रेरणा स्थल

  • म्यूजियम: 6300 वर्ग मीटर
  • थिएटर: 3000 लोगों की क्षमता
  • योग केंद्र, कैफेटेरिया, हेलिपैड
  • भारत माता की भव्य प्रतिमा
  • गैलरी और ओपन कोर्टयार्ड

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

  • 18 IPS अधिकारी
  • 10,000+ पुलिसकर्मी
  • NSG, ATS, बम स्क्वायड की तैनाती
  • ड्रोन से निगरानी

ब्राह्मण वोटबैंक पर BJP का फोकस

तीनों ब्राह्मण नेताओं की प्रतिमाओं के जरिए भाजपा ने यूपी में ब्राह्मण समाज को साधने का स्पष्ट संकेत दिया है।

  • यूपी में ब्राह्मण आबादी: करीब 10% (2.5 करोड़)
  • प्रभाव: 90 विधानसभा और 18 लोकसभा सीटें

राजनीतिक रूप से इसे भाजपा की दीर्घकालिक रणनीति माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *