सपा सरकार में भर्ती में गड़बड़ी, यूपी सरकारी नौकरी विवाद, योगी आदित्यनाथ बयान, शिवपाल यादव आरोप, यूपी विधानसभा सत्र, समाजवादी पार्टी भर्ती घोटाला, SP government recruitment scam, Yogi Adityanath attack on SP, Shivpal Yadav controversy, UP Assembly winter session, government jobs UP,योगी आदित्यनाथ विधानसभा भाषण, शिवपाल यादव भर्ती विवाद, यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र, सरकारी नौकरी बहस, Yogi Adityanath assembly speech, Shivpal Yadav allegation, UP Assembly winter session image, political debate UP,सपा सरकार में भर्ती में गड़बड़ी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, यूपी विधानसभा, योगी आदित्यनाथ, शिवपाल यादव, समाजवादी पार्टी, सरकारी नौकरी, राजनीतिक खबर, Uttar Pradesh news, Lucknow politics, UP Assembly news, recruitment scam UP, political controversy India, #UPAssembly, #YogiAdityanath, #SPRecruitmentScam, #ShivpalYadav, #UPPolitics, #GovernmentJobs,

सपा सरकार में भर्ती में गड़बड़ी को लेकर यूपी विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। योगी ने कहा कि सपा शासन में योग्य युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी और भर्ती घोटालों के मास्टर शिवपाल यादव थे।”

लखनऊ। सपा सरकार में भर्ती में गड़बड़ी को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में राजनीतिक पारा उस समय चढ़ गया, जब शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला।

CM योगी ने सदन में कहा कि सपा सरकार के दौरान सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से भ्रष्टाचार से ग्रस्त थी। योग्य और मेहनती युवाओं को जानबूझकर नौकरी से वंचित किया जाता था, जबकि सपा से जुड़े खास लोगों को नियमों को ताक पर रखकर सरकारी पदों पर बैठाया जाता था।

“शिवपाल यादव भर्ती गड़बड़ियों के मास्टर” – CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाम लेकर सपा नेता शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि भर्ती में गड़बड़ी करने में शिवपाल यादव मास्टर हैं। उन्होंने इस विषय में मानो Ph.D कर रखी है। योगी के इस बयान के बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन गरमाया सदन

योगी ने कहा कि सपा शासनकाल में युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया गया। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार ने पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया लागू कर लाखों युवाओं को बिना सिफारिश और रिश्वत के सरकारी नौकरी दी है।

मुख्यमंत्री के इस बयान को आगामी राजनीतिक समीकरणों और 2027 की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *