“BJP सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की घोषणा सपा ने 15 दिसंबर को प्रतियोगी छात्रों के समर्थन में की है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा जाएगी तो नौकरी आएगी। छात्र UP लोक सेवा आयोग का घेराव करेंगे। पूरी खबर पढ़ें।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रोजगार और भर्ती परीक्षाओं को लेकर बढ़ते असंतोष के बीच BJP सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन तेज होने जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने 15 दिसंबर को होने वाले UP लोक सेवा आयोग (UPPSC) के घेराव का खुला समर्थन किया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
“नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। भाजपा जाए तो नौकरी आए। हमारा नैतिक समर्थन प्रतियोगी छात्रों के साथ हमेशा रहा है और रहेगा। यह राजनीति का नहीं, युवाओं के भविष्य का सवाल है।”
प्रतियोगी छात्रों ने पहले से ही 15 दिसंबर को सुबह 11 बजे UP लोक सेवा आयोग, प्रयागराज परिसर के घेराव का एलान किया है। छात्र लगातार प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में देरी, पेपर लीक और चयन परिणामों को लेकर नाराज हैं।
सपा का आरोप है कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह असफल रही है, जबकि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लाखों अभ्यर्थी मानसिक, आर्थिक और सामाजिक दबाव से गुजर रहे हैं।
राजनीतिक माहौल के बीच यह आंदोलन उत्तर प्रदेश में विपक्ष की सक्रियता और युवाओं की नाराजगी को नए स्तर पर उजागर कर सकता है।
















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































