“UP Blackout Mock Drill के तहत उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में आज ब्लैकआउट किया जाएगा। फिरोजाबाद में 10 मिनट और बस्ती में 30 मिनट तक मॉकड्रिल होगी। डीएम ने नागरिकों से सभी लाइटें बंद रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है।“
हाइलाइट्स:
- यूपी के 75 जिलों में आज ब्लैकआउट मॉकड्रिल
- फिरोजाबाद में 10 मिनट, बस्ती में 30 मिनट का ब्लैकआउट
- डीएम ने लाइट, टॉर्च, माचिस न जलाने की अपील की
- हवाई हमले से बचाव के लिए किया जा रहा अभ्यास
- सिविल डिफेंस और प्रशासन की निगरानी में मॉकड्रिल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आज ब्लैकआउट मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। यह अभ्यास संभावित आपात स्थिति और हवाई हमले के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
फिरोजाबाद में 10 मिनट का ब्लैकआउट
फिरोजाबाद जिले में आज शाम 6:00 बजे से 6:10 बजे तक 10 मिनट का ब्लैकआउट किया जाएगा। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पीडी जैन इंटर कॉलेज के खेल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष ब्लैकआउट एक्सरसाइज होगी। इस दौरान सिविल डिफेंस वार्डन बचाव अभ्यास भी करेंगे।
जिलाधिकारी की अपील
डीएम ने नागरिकों से अपील की है कि ब्लैकआउट के दौरान:
- घरों और दुकानों की सभी लाइटें बंद रखें
- माचिस, टॉर्च, मोबाइल फ्लैशलाइट का प्रयोग न करें
- खिड़की-दरवाजों से बाहर रोशनी न जाए, इसके लिए काला कागज लगाएं
- धूम्रपान न करें
- अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें
बस्ती में 30 मिनट का ब्लैकआउट
बस्ती जिले में शाम 6:00 बजे से 6:30 बजे तक आधे घंटे का ब्लैकआउट रहेगा। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना ने बताया कि कंपनी बाग चौराहा से तिरंगा झंडा चौराहा तक का इलाका पूरी तरह ब्लैकआउट ज़ोन रहेगा।
इस दौरान सड़क पर मौजूद वाहन चालक अपने वाहन किनारे लगाकर हेडलाइट बंद रखेंगे।
ब्लैकआउट क्यों है जरूरी
ब्लैकआउट अभ्यास का उद्देश्य युद्ध या आपात स्थिति में दुश्मन को रिहायशी इलाकों की लोकेशन से वंचित रखना है। आधुनिक युद्ध में ड्रोन और मिसाइल तकनीक के बढ़ते उपयोग को देखते हुए यह अभ्यास बेहद अहम माना जा रहा है।

















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































