“गोवा नाइट क्लब हादसे के बाद लखनऊ में 124 क्लबों की फायर सेफ्टी जांच शुरू। आधे से अधिक क्लबों में सुरक्षा उपकरण नहीं मिले या खराब पाए गए। कई जगह फायर एग्जिट तक नहीं।“
लखनऊ। गोवा के नाइट क्लब में हुई बड़ी दुर्घटना के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके बाद लखनऊ में दमकल विभाग और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने राजधानी भर के बार, नाइट क्लब और रेस्टोरेंट में फायर सेफ्टी मानकों की गहन जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती जांच रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली रही। राजधानी में मौजूद कुल 124 नाइट क्लबों में से लगभग 50 प्रतिशत में आग से बचाव की व्यवस्था अत्यंत खराब पाई गई। कई क्लबों में फायर एक्सटिंग्विशर, स्मोक अलार्म और हाइड्रेंट सिस्टम या तो मौजूद नहीं मिले या खराब अवस्था में पाए गए।
जांच टीमों ने बताया कि
- कई हाई-एंड क्लबों में फायर एग्जिट तक नहीं है,
- कई जगह इमरजेंसी एग्जिट पर ताला पड़ा मिला,
- कुछ स्थलों पर अधिक भीड़ के बावजूद फायर अलार्म और स्प्रिंकलर सिस्टम बंद पाए गए,
- कुछ क्लब बिना NOC के ही संचालित होते मिले।
अधिकारियों ने ऐसे प्रतिष्ठानों को तत्काल नोटिस जारी करने और कई मामलों में सीलिंग की तैयारी शुरू कर दी है। फायर विभाग ने क्लब संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर भारी जुर्माने और लाइसेंस रद्दीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
गोवा हादसे के बाद लखनऊ प्रशासन नहीं चाहता कि राजधानी में ऐसी कोई चूक लोगों की जान को जोखिम में डाले। इसलिए अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































