बजट की बंदरबांट होगी, शिवपाल यादव बयान, यूपी विधानसभा अनुपूरक बजट, योगी सरकार पर आरोप, वंदेमातरम चर्चा, सपा नेता शिवपाल यादव, UP Assembly Budget News, Supplementary Budget UP, Shivpal Yadav Statement, Yogi Government Criticism, Uttar Pradesh Politics News, Assembly News Hindi,शिवपाल यादव विधानसभा भाषण, यूपी विधानसभा सत्र दृश्य, अनुपूरक बजट पर बहस, सपा नेता शिवपाल यादव, वंदेमातरम चर्चा विधानसभा, Shivpal Yadav in UP Assembly, Budget Debate Image, SP Leader Protest,#ShivpalYadav #UPAssembly #SupplementaryBudget #योगीसरकार #बजट_की_बंदरबांट #वंदेमातरम #SPParty #UPPolitics #LucknowNews #उत्तरप्रदेश_समाचार #PoliticalNewsHindi #AssemblySession

“बजट की बंदरबांट होगी—यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट और वंदेमातरम पर चर्चा के दौरान वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला और सरकार पर मुद्दों से भागने का आरोप लगाया।”

हाइलाइट्स :

  • यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा
  • शिवपाल यादव का योगी सरकार पर गंभीर आरोप
  • सपा नेता बोले– अनुपूरक बजट खर्च नहीं हो पाता
  • बजट में बंदरबांट का लगाया आरोप
  • वंदेमातरम मुद्दे पर भी सरकार को घेरा

लखनऊ।  बजट की बंदरबांट होगी—उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज अनुपूरक बजट और वंदेमातरम पर चर्चा के दौरान सियासी माहौल उस समय गरमा गया, जब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए।

सदन में बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि वह सरकार के कई अनुपूरक बजट पहले भी देख चुके हैं। “ये लोग बजट को खर्च ही नहीं कर पाते। जो भी अनुपूरक बजट आएगा, उसका सीधे-सीधे बंदरबांट होगा,” उन्होंने कहा। सपा नेता ने आरोप लगाया कि सरकार योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी तरह विफल रही है और केवल कागजी बजट पेश कर रही है।

अनुपूरक बजट के साथ-साथ वंदेमातरम पर चल रही चर्चा को लेकर भी शिवपाल यादव ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि “वंदेमातरम को देश का हर नागरिक स्वीकार करता है। यह कोई विवाद का विषय नहीं है। देश और प्रदेश से जुड़े इतने महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, लेकिन सरकार उन पर चर्चा से बचना चाहती है।”

शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि योगी सरकार जानबूझकर ऐसे मुद्दों को आगे लाकर जनता के असली सवालों—जैसे महंगाई, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था और किसानों की समस्याओं—से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा जैसे महत्वपूर्ण मंच का उपयोग जनता की समस्याओं के समाधान के लिए होना चाहिए, न कि राजनीतिक दिखावे के लिए।

सपा नेता के इन बयानों के बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। अनुपूरक बजट और वंदेमातरम को लेकर आने वाले दिनों में विधानसभा में सियासी टकराव और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *