हरदोई सोलर पंप अनुदान, पीएम कुसुम योजना हरदोई, किसानों के लिए सोलर पंप, सोलर पंप आवेदन 15 दिसंबर, 2 HP से 10 HP सोलर पंप कीमत, यूपी कृषि विभाग योजना, किसान ऊर्जा सुरक्षा योजना, Hardoi solar pump subsidy, PM Kusum Yojana solar pump, Solar pump lottery selection, Hardoi farmers solar pump, 2HP to 10HP solar pump price, Solar pump online application UP, Agriculture department UP schemes, हरदोई में सोलर पंप वितरण, यूपी किसान सोलर योजना, कुसुम योजना सोलर पंप फोटो, कृषि विभाग हरदोई सोलर पंप, Hardoi solar pump scheme image, PM Kusum solar pump photo, Solar pump subsidy UP, Hardoi agriculture solar project,

“हरदोई में पीएम-कुसुम योजना के तहत किसानों को 2 HP से 10 HP तक के सोलर पंप अनुदान पर मिलेंगे। आवेदन 15 दिसंबर तक ऑनलाइन। चयन लॉटरी से होगा। कीमतें ₹65,729 से ₹2.78 लाख तक। 8 इंच बोरिंग अनिवार्य।”

हरदोई। जिले में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत किसानों को अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। उपनिदेशक कृषि सतीश कुमार ने बताया कि किसान 15 दिसंबर तक विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योजना के तहत 2 किलोवॉट से 10 किलोवॉट क्षमता तक के सोलर पंप उपलब्ध होंगे। पात्र किसानों का चयन लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा।

उपनिदेशक के अनुसार,

  • 2 हॉर्स पावर का सोलर पंप जिसकी बाजार कीमत ₹1,64,322 है, किसानों को ₹65,729 में मिलेगा।
  • 3 हॉर्स पावर का पंप ₹2,22,000 से अधिक की कीमत के मुकाबले लगभग ₹89,000 में उपलब्ध होगा।
  • 5 हॉर्स पावर का पंप ₹3,13,397 की बजाय ₹1,25,359 में मिलेगा।
  • 7.5 हॉर्स पावर का पंप ₹4,29,972 की जगह ₹1,69,989 में दिया जाएगा।
  • 10 हॉर्स पावर का पंप ₹5,33,610 के स्थान पर ₹2,78,627 में उपलब्ध होगा।

आवेदन के समय किसानों को ₹5,000 की टोकन मनी जमा करनी होगी, जिसे बाद में कृषक अंश में समायोजित कर लिया जाएगा।

सिर्फ वही किसान आवेदन कर सकेंगे जिनके खेतों में 8 इंच की बोरिंग उपलब्ध है। चयन के बाद यदि खेत में बोरिंग नहीं पाई जाती है तो चयन निरस्त कर दिया जाएगा और जमा की गई टोकन मनी जब्त कर ली जाएगी।

इसी तरह, तय समय सीमा में पूरी धनराशि जमा न करने पर भी चयन रद्द कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *