
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी ने शशि भूषण बालिका विद्यालय डिग्री कॉलेज में “राष्ट्रीय चेतना में पंजाबी महिलाओं की भूमिका” विषयक संगोष्ठी आयोजित की। समाजशास्त्र और इतिहास विभाग के सहयोग से आयोजित इस संगोष्ठी में वक्ताओं ने पंजाबी महिलाओं के सामाजिक और राष्ट्रीय उत्थान में योगदान को रेखांकित किया।
अकादमी के निदेशक के प्रतिनिधि और कार्यक्रम समन्वयक अरविंद नारायण मिश्र ने विद्वानों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो. दीप्ति रंजन साहू ने कहा कि पंजाबी महिलाओं ने सामाजिक, राष्ट्रीय और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। प्रो. सुकांत चौधरी ने बताया कि असहयोग और सविनय अवज्ञा आंदोलनों में पंजाबी महिलाओं का योगदान सराहनीय था।
एल्डा फाउंडेशन की डॉ. पूजा शाहीन, प्रो. ऋचा मिश्रा, डॉ. रितु तिवारी और प्रेम कुमार ने पंजाबी महिलाओं की सामाजिक सुधार, सांस्कृतिक जागरूकता और शिक्षा में भूमिका को उजागर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज भट्टाचार्य ने और संयोजन अंजुम इस्लाम ने किया। संगोष्ठी में पंजाबी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।