मोहन भागवत भाषण राम मंदिर, राम मंदिर आंदोलन, अयोध्या ध्वजारोहण, RSS प्रमुख मोहन भागवत बयान, राम राज्य ध्वज, रामलला विराजमान, अशोक सिंघल श्रद्धांजलि, Mohan Bhagwat Speech Ram Mandir, Ram Temple Movement, Ayodhya Flag Hoisting, RSS Chief Statement, Ram Rajya Flag, Ram Lalla Temple Ceremony, Tribute to Ashok Singhal, मोहन भागवत अयोध्या भाषण, राम मंदिर पर RSS प्रमुख का संदेश, ध्वजारोहण समारोह अयोध्या, राम मंदिर शास्त्रीय पूर्णता, Mohan Bhagwat Ayodhya Speech, RSS Chief on Ram Temple, Ayodhya Ceremony Highlights, Ram Temple Completion Event, #MohanBhagwatSpeech, #RamMandir, #Ayodhya, #RSS, #RamLalla, #FlagHoisting, #AshokSinghal, #RamTempleMovement,

“मोहन भागवत भाषण राम मंदिर: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में प्राण अर्पण करने वालों की आत्मा आज तृप्त हुई। मंदिर की शास्त्रीय प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ 500 वर्षों के संकल्प की सिद्धि हुई।”

अयोध्या। मोहन भागवत भाषण राम मंदिर – राम नगरी अयोध्या में ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह के दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भावुक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन सभी महान आत्माओं की तपस्या और त्याग की सिद्धि का दिवस है, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए थे।

भागवत ने कहा, “आज जिन्होंने सपना देखा, प्रयास किया, संघर्ष किया और अपने प्राण अर्पण किए—उनकी आत्मा तृप्त हुई होगी। अशोक सिंघल जी, संत परमहंस रामचंद्र दास और आदरणीय डालमिया जी की आत्मा को आज वास्तविक शांति मिली होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि आज राम मंदिर की शास्त्रीय प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और वह दिन लौट आया है जब अयोध्या में राम राज्य का ध्वज फहराया करता था।

भागवत ने कहा, “साढ़े पांच सौ वर्षों तक हिन्दू समाज ने अपने सत्व को सिद्ध किया, इसलिए राम मंदिर बन पाया और रामलला अपने असली स्थान पर विराजमान हुए।”

उन्होंने भारत के भविष्य की दिशा पर जोर देते हुए कहा कि दुनिया आज भारत की ओर उम्मीद से देख रही है।
“हमें शांति बांटने वाला भारत खड़ा करना है। विपरीत परिस्थितियों में भी हमें काम जारी रखना है। संकल्प की पुनरावृत्ति का दिवस है।”

भागवत ने कहा कि भारत अब वह राष्ट्र बनेगा जिसकी छाया में दुनिया शांति और समृद्धि पाएगी। लगभग 11 मिनट के भाषण में उन्होंने समाज को एकजुट होकर रामलला के नाम पर कार्य की गति बढ़ाने की प्रेरणा दी।

देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए राष्ट्रीय प्रस्तावना के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *