यूपी मदरसा शिक्षक विधेयक रद्द, मदरसा टीचर कानून यूपी, योगी सरकार फैसला, अखिलेश सरकार मदरसा बिल, ओमप्रकाश राजभर बयान, UP Madrasa Teacher Bill Repealed, Madrasa Teachers Law UP, Yogi Government Cabinet Decision, Akhilesh Yadav Madrasa Bill, Uttar Pradesh Politics News, यूपी मदरसा शिक्षक विधेयक रद्द फोटो, योगी कैबिनेट बैठक, मदरसा कानून यूपी, ओमप्रकाश राजभर बयान, UP Cabinet Decision Image, Madrasa Teacher Bill Repeal Photo,#UPMadrasaBill #YogiGovernment #CabinetDecision #AkhileshYadav #OmPrakashRajbhar #UPPolitics #उत्तरप्रदेश_समाचार #मदरसा_शिक्षक #PoliticalNewsHindi #NationalPrastavana,

“राम मंदिर संग्रहालय बनाने के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट की मंजूरी। अयोध्या में वर्ल्ड लेवल म्यूजियम बनेगा। सरकार ने कुल 20 प्रस्तावों को मंजूरी दी, जिसमें पर्यटन सेवा नियमावली और दिव्यांग पुनर्वास केंद्र भी शामिल हैं।”

लखनऊ।  राम मंदिर संग्रहालय बनाने के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश सरकार ने आज आधिकारिक मुहर लगा दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 21 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें से 20 को मंजूरी दे दी गई। अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर संग्रहालय को विश्व स्तरीय (World-Class) म्यूजियम के रूप में विकसित किया जाएगा। यह म्यूजियम न सिर्फ राम मंदिर और सनातन संस्कृति की विरासत को प्रदर्शित करेगा, बल्कि वैश्विक पर्यटन को भी नई दिशा देगा।

कैबिनेट की मंजूरी के बाद अयोध्या को एक और महत्वपूर्ण पहचान मिलने जा रही है। यह म्यूजियम धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) को अत्यधिक बढ़ावा देगा और लाखों पर्यटकों को रामायण काल की ऐतिहासिक महत्ता का अनुभव कराएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंडल स्तर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इससे दिव्यांगजन को पुनर्वास, प्रशिक्षण, चिकित्सा और सहायता उपकरणों की सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेंगी।

इसके अलावा कैबिनेट ने UP अधीनस्थ पर्यटन सेवा नियमावली 2025 को भी मंजूरी दी। इस नए नियम से पर्यटन विभाग की प्रशासनिक संरचना मजबूत होगी, सेवा नियुक्तियों की प्रक्रिया पारदर्शी होगी और पर्यटन विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।

सरकार का मानना है कि ये सभी फैसले प्रदेश के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विकास को नई गति देंगे।

“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *