#MaghMela2026, #MaghMelaTentCity, #PrayagrajNews, #UPTourism, #SangamTentCity, #ODOP, #UttarPradesh,

माघ मेला 2026 टेंट सिटी प्रयागराज संगम तट पर बसाई गई है। UPSTDC द्वारा विकसित इस आधुनिक टेंट कॉलोनी में प्रीमियम, लग्जरी और डीलक्स कॉटेज उपलब्ध हैं, जिनकी ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।”

हाइलाइट्स :

  • माघ मेला 2026 टेंट सिटी संगम तट पर विकसित
  • कुल 50 अत्याधुनिक कॉटेज तैयार
  • प्रीमियम, लग्जरी और डीलक्स—तीन श्रेणियां
  • ऑनलाइन बुकिंग UPSTDC वेबसाइट से
  • ODOP स्टॉल से स्थानीय कारीगरों को रोजगार

लखनऊ / प्रयागराज। माघ मेला 2026 टेंट सिटी इस बार श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक नया और अनूठा अनुभव लेकर आई है। मकर संक्रांति समेत प्रमुख स्नान पर्वों पर संगम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने संगम तट पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त टेंट कॉलोनी विकसित की है।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि संगम की रेतीली भूमि पर बसाई गई यह टेंट सिटी न केवल कल्पवासियों, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन रही है।

50 अत्याधुनिक कॉटेज, तीन श्रेणियों में उपलब्ध

पर्यटन मंत्री के अनुसार प्रयागराज के अरैल सेक्टर-7 में विकसित माघ मेला 2026 टेंट सिटी में कुल 50 अत्याधुनिक कॉटेज बनाए गए हैं। इनकी बुकिंग UPSTDC (उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन की जा सकती है।

टेंट कॉलोनी को तीन श्रेणियों में बांटा गया है—

  • प्रीमियम कॉटेज: ₹15,000 प्रति रात्रि
  • लग्जरी कॉटेज: ₹11,500 प्रति रात्रि
  • डीलक्स कॉटेज: ₹7,500 प्रति रात्रि

इनमें 12 प्रीमियम, 8 लग्जरी और 30 डीलक्स टेंट शामिल हैं।

सात्विक भोजन और आध्यात्मिक वातावरण

माघ मेला 2026 टेंट सिटी में ठहरने वाले श्रद्धालुओं को कॉटेज शुल्क में ही सात्विक भोजन की सुविधा दी जा रही है। परिसर में यज्ञशालाएं स्थापित की गई हैं, जहां निरंतर भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। इसके साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए कलाग्राम भी विकसित किया गया है।

ODOP से कारीगरों को रोजगार

माघ मेला 2026 में रोजगार और नवाचार को भी विशेष महत्व दिया गया है। संगम टेंट सिटी में एक जिला एक उत्पाद (ODOP) के तहत प्रयागराज की पारंपरिक मूंज कला के स्टॉल लगाए गए हैं। इससे स्थानीय कारीगरों को रोजगार मिला है और उनकी हस्तशिल्प कला को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है।

पर्यटन और आत्मनिर्भरता का मॉडल

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप माघ मेला 2026 अब केवल आस्था का आयोजन नहीं रहा, बल्कि यह पर्यटन, संस्कृति और रोजगार का सशक्त मंच बन चुका है। संगम टेंट सिटी श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाओं के साथ भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का अद्वितीय अनुभव प्रदान कर रही है।

देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *