इलेक्ट्रिक व्हीकल भविष्य, Electric Vehicle Future, योगी आदित्यनाथ EV बयान, Ashok Leyland EV Plant Lucknow, लखनऊ EV प्लांट, उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन, EV Manufacturing India, Green Transport UP, Rajnath Singh EV Plant, UP Development News,अशोक लेलैंड EV प्लांट लखनऊ, योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह, Electric Vehicle Plant Lucknow Image, UP EV Manufacturing, Green Transport Uttar Pradesh,#ElectricVehicleFuture, #YogiAdityanath, #RajnathSingh, #AshokLeyland, #EVPlantLucknow, #LucknowNews, #UttarPradeshNews, #GreenTransport, #EVManufacturing, #UPDevelopment,

“Electric Vehicle Future को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया। लखनऊ में अशोक लेलैंड के इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट का उद्घाटन, रोजगार और हरित परिवहन को मिलेगा बढ़ावा।”

हाइलाइट्स :

• लखनऊ में अशोक लेलैंड के इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट का उद्घाटन
• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले– इलेक्ट्रिक व्हीकल ही भविष्य
• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी रहे मौजूद
• EV सेक्टर से रोजगार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा
• यूपी को वन ट्रिलियन इकोनॉमी की दिशा में मजबूती

लखनऊ। Electric Vehicle Future को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से परेशान है और ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल ही भविष्य का समाधान हैं

लखनऊ के सरोजनी नगर एक्सटेंशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अशोक लेलैंड के इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने प्लांट परिसर में सिंदूर और रुद्राक्ष के पौधे लगाए तथा फैक्ट्री का निरीक्षण किया। यह उत्तर प्रदेश का पहला बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट है, जहां ई-बसों और इलेक्ट्रिक ट्रकों का निर्माण किया जाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था और उद्योग-अनुकूल माहौल के चलते निवेश तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज का उत्तर प्रदेश उपद्रव नहीं, उत्सव का प्रदेश बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि देश के 55 प्रतिशत एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में हैं, जो राज्य की मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर नीति को दर्शाता है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी।

अशोक लेलैंड का यह EV प्लांट करीब 70 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया गया है और रिकॉर्ड 16 महीनों में तैयार हुआ है। उद्घाटन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ई-बस में सफर कर परियोजना का जायजा भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *