नीतीश कुमार हिजाब विवाद, नीतीश कुमार माफी सवाल, महिला डॉक्टर हिजाब मामला, दिल्ली एयरपोर्ट नीतीश कुमार, बिहार सीएम विवाद, Nitish Kumar Hijab Controversy, Nitish Kumar Apology Question, Bihar CM Hijab Issue, Delhi Airport Nitish Kumar Video, Indian Politics News, नीतीश कुमार दिल्ली एयरपोर्ट, हिजाब विवाद वीडियो, मीडिया सवाल नीतीश कुमार, CM Nitish Kumar Airport Video, Hijab Controversy Bihar CM Image,#NitishKumar #HijabControversy #BiharPolitics #DelhiAirport #CMNitish #PoliticalNews #हिजाब_विवाद #नीतीश_कुमार #ViralVideo #NationalPrastavana,

“नीतीश कुमार हिजाब विवाद—दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया ने CM नीतीश कुमार से हिजाब मामले में माफी को लेकर सवाल किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। चुप्पी और मुस्कान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।”

पटना।  नीतीश कुमार हिजाब विवाद को लेकर सियासत लगातार गरमाती जा रही है। हालिया विवाद के बाद जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, तो वहां मौजूद मीडिया ने उनसे महिला डॉक्टर के हिजाब से जुड़े मामले पर सवाल किए।

मीडिया ने मुख्यमंत्री से पूछा कि महिला डॉक्टर का हिजाब क्यों खींचा गया और क्या वे इस पूरे मामले में माफी मांगेंगे। हालांकि, इन सीधे और संवेदनशील सवालों पर सीएम नीतीश कुमार ने कोई भी जवाब नहीं दिया

सवालों के बीच मुख्यमंत्री सिर्फ हल्की मुस्कान के साथ हाथ जोड़ते नजर आए और बिना कुछ कहे सीधे अपनी गाड़ी में बैठ गए। एयरपोर्ट पर उनका यह रवैया कैमरों में कैद हो गया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हिजाब विवाद पहले ही राजनीतिक और सामाजिक बहस का मुद्दा बना हुआ है। विपक्षी दल इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से स्पष्ट जवाब और सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे हैं, जबकि नीतीश कुमार की चुप्पी को लेकर तरह-तरह की राजनीतिक व्याख्याएं की जा रही हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट का यह वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर हिजाब विवाद चर्चा के केंद्र में आ गया है और आने वाले दिनों में इस पर सियासी बयानबाज़ी और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *