बिहार में सम्राट चौधरी का योगी-स्टाइल एक्शन शुरू। 400 माफिया चिह्नित, एंटी रोमियो स्क्वॉड गठन, बुलडोज़र कार्रवाई तेज। अपराधियों को चेतावनी—सुधरें या राज्य छोड़ें।
हाइलाइट्स :
- बिहार में संगठित गिरोहों, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू
- 400 बदमाश चिह्नित, 2 पर कार्रवाई, बाकी पर आदेश प्रतीक्षित
- छेड़खानी रोकने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड, 2000 स्कूटी खरीदेंगे
- राज्य में अतिक्रमणों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई भी हुई तेज
- प्रचार के दौरान जनता भी चाहती थी बिहार में यूपी जैसा बुलडोजर
अभयानंद शुक्ल
समन्वय सम्पादक
लखनऊ/पटना। यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार में भी सीएम योगी का बुलडोजर मॉडल चल निकला है। कुर्सी संभालते ही राज्य के नए गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने कह दिया है कि बिहार में अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं है। वे या तो सुधर जाएं या बिहार छोड़ दें। नये गृहमंत्री ने बिहार पुलिस को खुली छूट भी दे दी है, और कहा है कि जैसे चाहे निपटो पर राज्य को अपराध और अपराधी मुक्त करो।
हालांकि बदमाशों ने इस निर्देश की हवा निकालने के लिए सीवान के रघुनाथपुर में 50 लाख की ज्वैलरी लूट ली थी पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर माल बरामद कर लिया है। सम्राट चौधरी के इस निर्देश का असर दिखने भी लगा है। सबसे पहली कार्रवाई बेगूसराय में एनकाउंटर के रूप में हुई। इस कार्रवाई में एक बदमाश पकड़ा गया है।
सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य में 400 माफिया को चिह्नित कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है। इनके से दो पर कार्रवाई हो भी गई है। इसके अलावा करीब 1200 से अधिक अन्य माफियाओं को चिह्नित किया जा रहा है। इस बारे में राज्य के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि सारी कार्रवाई कानून के दायरे में की जा रही है।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी बिहार की नयी एनडीए सरकार में गृहमंत्री बनाए गए सम्राट चौधरी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की स्टाइल में कार्रवाई शुरू कर दी है। चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की जनता ने भी इसकी डिमांड की थी। सम्राट चौधरी के चार्ज लेते ही राज्य की एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस के साथ एनकाउंटर में एक कुख्यात अपराधी घायल हो गया है, दूसरा गिरफ्तार कर लिया है।
गृह मंत्रालय मिलते ही भाजपा ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि अब बिहार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उनको या तो सुधर जाना होगा या फिर बिहार छोड़कर चले जाना होगा। उन्होंने बिहार की पुलिस फोर्स से भी कहा है कि वे हर हाल में ये सुनिश्चित करें कि राज्य में अब कानून का राज हो।
इसके अलावा राज्य में अब बिहार की लड़कियों, महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए रोमियो स्क्वायड भी बनाया जा रहा है। सम्राट चौधरी ने मनचलों को चेतावनी दे दी है कि बच्चियों व महिलाओं से छेड़खानी करने वाले अब अपनी खैर बनाएं। उन्हें किसी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा। राज्य सरकार इस टीम में शामिल महिला सिपाहियों के लिए 2000 स्कूटी खरीदेगी। ताकि यह दस्ता मजबूती से काम कर सके। इसके अलावा गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 400 माफियाओं को आईडेंटिफाई किया गया है, और इसमें से दो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बाकी अन्य के लिए अदालती आदेश लेने के कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा करीब 1200 से अधिक अन्य माफिया और बदमाशों को भी चिह्नित किया जा रहा है। बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने भी कहा है कि कार्रवाई के लिए कोर्ट से अनुमति के लिए कागजात तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि य। सब कुछ न्यायालय की परमीशन के बाद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई की लिस्ट में कांट्रैक्ट किलर, माफिया और संगठित ग्रुप चलाने वाले लोग भी शामिल हैं। बिहार में इसके अलावा अवैध अतिक्रमण पर भी बुलडोजर चलना शुरू हो गया है।
इस क्रम में सीमांचल के किशनगंज जिले में बुलडोजर एक्शन कर तमाम अवैध अतिक्रमण हटा दिए गए। ऐसी ही कार्रवाई पटना, बगहा और आरा आदि जिले में भी देखने को मिली। यानि यूपी स्टाइल बुलडोजर बिहार में भी पहुंच गया है और उसका न्याय भी शुरू हो गया है। इस बाबत पटना हाई कोर्ट ने भी पिछले दिनों आदेश दिए थे, लेकिन अमल की कार्रवाई नहीं हो पाई थी। अब जब भाजपा को गृह विभाग मिल गया है तो उसके बाद से यह कार्रवाई तेज हो गई है। यानी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आशीर्वाद से बिहार का बड़ा आदमी बनने के बाद सम्राट चौधरी ने भाजपाई अंदाज में काम शुरू कर दिया है।
उन्होंने योगी स्टाइल में अपराधियों को चेताया भी है कि अब बिहार में जंगल राज नहीं, सिर्फ कानून का राज चलेगा। और यह बात यहां के बदमाशों को जितनी जल्दी समझ में आ जाए, उतना ही अच्छा है। बिहार के बीते विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के दौरान भी देखा गया कि जनता यूपी वाला बुलडोजर मॉडल बिहार में भी चाहती थी।
इसी कारण यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जिस चुनावी सभा में भाषण के लिए जाते थे, वहां भारी भीड़ जुटती थी। भीड़ की प्रमुख मांग रही होती थी कि यहां भी यूपी के बाबा वाला बुलडोजर आना चाहिए। योगी के माडल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिहार चुनाव में सीएम योगी का स्ट्राइक रेट भी 90 फीसद था। ऐसे में अब जब एनडीए की सरकार बन गई है और भाजपा को गृह मंत्रालय यानी पुलिस पर कंट्रोल मिल गया है, तो राज्य में बुलडोजर की हनक बढ़ना स्वाभाविक है।















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































