केशव प्रसाद मौर्य बयान, यूपी डिप्टी सीएम न्यूज, ब्राह्मण विधायकों की बैठक, यूपी बीजेपी राजनीति, भाजपावाद बयान, अखिलेश यादव पर हमला, उत्तर प्रदेश राजनीतिक समाचार, लखनऊ राजनीति खबर, बीजेपी संगठन समाचार,Keshav Prasad Maurya Statement, UP Deputy CM News, BJP Brahmin MLAs Meeting, Uttar Pradesh BJP Politics, BJP vs SP, Akhilesh Yadav News, Lucknow Political News, UP Politics Update,केशव प्रसाद मौर्य यूपी डिप्टी सीएम, भाजपा नेता बयान, यूपी राजनीति फोटो, ब्राह्मण विधायक बैठक तस्वीर, लखनऊ राजनीतिक कार्यक्रम,Keshav Prasad Maurya Deputy CM Image, BJP Leader Statement Photo, UP Politics Image, BJP Meeting Lucknow,#KeshavPrasadMaurya, #UPDeputyCM, #UPPolitics, #BJPNews, #BrahminMLAs, #Bhajpavad, #AkhileshYadav, #LucknowNews, #PoliticalNewsIndia,

“UP में BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा में न ठाकुरवाद चलेगा, न ब्राह्मणवाद, सिर्फ भाजपावाद होगा। अखिलेश यादव को बताया मुद्दाविहीन।”

हाइलाइट्स :

  • ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर डिप्टी CM की प्रतिक्रिया
  • केशव मौर्य बोले—भाजपा में जातिवाद की कोई जगह नहीं
  • अखिलेश यादव के आरोपों को किया खारिज
  • सबका साथ-सबका विकास नीति दोहराई
  • यूपी राजनीति में बयानबाज़ी तेज

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की हालिया बैठक को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं के बीच डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट और कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में न ठाकुरवाद चलेगा, न ब्राह्मणवाद—यहां सिर्फ भाजपावाद चलेगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति पूरी तरह स्पष्ट है और वह “सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान” के सिद्धांत पर काम करती है। भाजपा किसी भी प्रकार की जातिवादी राजनीति को बढ़ावा नहीं देती और संगठन सर्वोपरि है।

इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भाजपा में आपसी कलह के आरोप लगाए जाने पर डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव मुद्दाविहीन राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब कोई मुद्दा नहीं होता, तो इस तरह के सवाल खड़े किए जाते हैं।”

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ब्राह्मण विधायकों की बैठक को लेकर विपक्ष द्वारा बनाए जा रहे नैरेटिव को भाजपा नेतृत्व लगातार खारिज कर रहा है। केशव मौर्य के बयान को संगठन के भीतर एकता और अनुशासन का संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है, खासकर आगामी चुनावी माहौल को देखते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *