मायावती पर अभद्र टिप्पणी मामला, राहुल गांधी नोटिस, उदित राज विवाद, बदायूं कोर्ट न्यूज, बसपा प्रमुख मायावती केस, Mayawati Comment Case, Rahul Gandhi Notice News, Udit Raj Controversy, Badaun Court News, UP Political Case,मायावती केस कोर्ट, राहुल गांधी कोर्ट नोटिस, उदित राज बयान, बदायूं अदालत, बसपा प्रमुख फोटो, Mayawati Court Case Image, Rahul Gandhi Court Notice Photo, UP Politics Image,बदायूं जिला समाचार, उत्तर प्रदेश राजनीति खबर, यूपी कोर्ट न्यूज, राष्ट्रीय राजनीतिक मामला, Badaun District News, Uttar Pradesh Political News, National Political Controversy India,#MayawatiCase, #RahulGandhi, #UditRaj, #BSP, #CongressNews, #UPPolitics, #BadaunCourt, #PoliticalControversy,

“Rahul Gandhi BJP Attack: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा को ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ कहा। अंकिता भंडारी हत्याकांड, उन्नाव बलात्कार कांड और भ्रष्टाचार पर डबल इंजन सरकार को घेरा।”

हाइलाइट्स :

• राहुल गांधी ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’
• अंकिता भंडारी हत्या और उन्नाव कांड का जिक्र
• डबल इंजन सरकार पर भ्रष्टाचार और सत्ता दुरुपयोग का आरोप
• इंदौर में जहरीले पानी से मौतों का मुद्दा उठाया
• प्राकृतिक संसाधनों के दोहन पर भी सरकार को घेरा

नई दिल्ली। Rahul Gandhi BJP Attack के तहत कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने BJP को ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ करार देते हुए कहा कि देशभर में डबल इंजन सरकारों ने आम जनता की जिंदगी तबाह कर दी है।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक लंबी पोस्ट साझा करते हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड से लेकर उन्नाव बलात्कार कांड तक कई गंभीर मामलों का उल्लेख किया।

बीजेपी को कहा ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’

राहुल गांधी ने लिखा कि भ्रष्टाचार, सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार BJP की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है। गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग इनके लिए सिर्फ आंकड़े बनकर रह गए हैं, जबकि विकास के नाम पर वसूली का तंत्र चल रहा है।

अंकिता भंडारी और उन्नाव कांड का जिक्र

उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्या का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि सत्ता का संरक्षण आखिर किस VIP को बचा रहा है। वहीं उन्नाव बलात्कार कांड को लेकर उन्होंने कहा कि देश ने देखा कि किस तरह अपराधियों को बचाया गया और पीड़िता को न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ा।

जहरीला पानी और पर्यावरण का मुद्दा

राहुल गांधी ने इंदौर में जहरीले पानी से हुई मौतों और देश के कई राज्यों में दूषित जल आपूर्ति का जिक्र किया। साथ ही अरावली से लेकर अन्य इलाकों में प्राकृतिक संसाधनों के दोहन पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

भ्रष्टाचार की सीधी मार

उन्होंने कहा कि बच्चों की मौतें, सरकारी अस्पतालों की बदहाली, गिरते पुल, धंसती सड़कें और ट्रेन हादसे — ये सब भ्रष्टाचार की सीधी मार हैं। BJP सरकार हर बार फोटो-ऑप और मुआवजे की औपचारिकता तक ही सीमित रह जाती है।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार का डबल इंजन सिर्फ अरबपतियों के लिए चल रहा है, जबकि आम जनता के लिए यह तबाही का इंजन साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *