“UP में SIR की अवधि बढ़ सकती है। करीब 17.7% यानी पौने तीन करोड़ मतदाता फॉर्म अब भी लंबित। BLO रिपोर्ट के बाद चुनाव आयोग एक सप्ताह बढ़ा सकता है समय।“
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में Special Summary Revision (SIR) प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश में अब तक पौने तीन करोड़ यानी 17.7% मतदाताओं के गणना फॉर्म वापस नहीं आए हैं, जिसकी वजह से पूरी प्रक्रिया प्रभावित हुई है। सूत्रों के अनुसार, निर्वाचन आयोग SIR की अवधि बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
प्रदेश के हजारों BLO (Booth Level Officer) की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि तय समय सीमा के भीतर लाखों घरों से FORM-001/FORM-6/FORM-7/FORM-8 वापस नहीं मिल सके। इस कारण मतदाता सूची को अपडेट करने का लक्ष्य अभी अधूरा है।
गौरतलब है कि पहले भी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर की गई थी, लेकिन बड़ी संख्या में फॉर्म लंबित होने की स्थिति को देखते हुए आयोग एक सप्ताह का अतिरिक्त समय बढ़ा सकता है।
चुनाव आयोग का मानना है कि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए घर-घर सत्यापन और फॉर्म कलेक्शन का सही पालन आवश्यक है। लंबित फॉर्मों पर BLO स्तर पर भी समीक्षा जारी है। नई समयसीमा की आधिकारिक घोषणा किसी भी समय जारी हो सकती है।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल




























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































