यूपी कांग्रेस बैठक फोटो, प्रियंका गांधी जन्मदिन कांग्रेस, लखनऊ कांग्रेस ऑफिस, UP Congress Meeting Image, Congress Strategy Meeting,लखनऊ राजनीति खबर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस समाचार, कांग्रेस चुनावी रणनीति, Priyanka Gandhi UP, UP Politics News, #UPCongress, #PriyankaGandhi, #ConstitutionDialogue, #Manrega, #UPPolitics, #Congress2027,यूपी कांग्रेस चुनावी तैयारी, प्रियंका गांधी जन्मदिन कार्यक्रम, संविधान संवाद रैली, मनरेगा कांग्रेस, एसआईआर यूपी, Uttar Pradesh Congress News, Priyanka Gandhi Birthday, UP Congress Election Plan,

“यूपी कांग्रेस चुनावी मोड में आ गई है। प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर 100 दिन की कार्ययोजना घोषित होगी। 30 संविधान संवाद रैली, एसआईआर और “मनरेगा पर बड़ा एक्शन प्लान तैयार।”

हाइलाइट्स:

  • यूपी कांग्रेस अगले 100 दिनों में 30 संविधान संवाद रैलियां करेगी
  • 12 जनवरी को प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर बड़ा ऐलान
  • एसआईआर और मनरेगा को लेकर आंदोलन की रणनीति
  • सभी 403 विधानसभा सीटों पर संगठन मजबूत करने का प्लान
  • पंचायत, एमएलसी और विधानसभा चुनाव पर फोकस

लखनऊ। चुनावी मोड में यूपी कांग्रेस अब पूरी तरह एक्टिव नजर आ रही है। 2027 की तैयारी को लेकर पार्टी ने कमर कस ली है और इसकी झलक लखनऊ में हुई बैठकों में साफ दिखी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को हुई दो अहम बैठकों में पार्टी ने आने वाले चुनावी मुकाबले के लिए बड़ा रोडमैप तय कर लिया।

इन बैठकों की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पाण्डेय और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने की। बैठक में साफ संदेश दिया गया कि यह चुनावी वर्ष है और अब संगठन को मैदान में उतरना होगा।

तीन चुनाव, एक रणनीति

अविनाश पाण्डेय ने कहा कि पार्टी के सामने पंचायत चुनाव, एमएलसी चुनाव और विधानसभा चुनाव की बड़ी चुनौती है। इसके लिए जरूरी है कि 403 विधानसभा सीटों पर मजबूत संगठन खड़ा किया जाए। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर पार्टी को एक्टिव मोड में लाया जाएगा।

100 दिन में 30 संविधान संवाद रैली

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस अगले 100 दिनों में पूरे प्रदेश में 30 से ज्यादा संविधान संवाद रैलियां करेगी। इन रैलियों के जरिए जनता की समस्याओं को सीधे उठाया जाएगा और भाजपा सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा किया जाएगा।

प्रियंका गांधी के बर्थडे पर बड़ा धमाका

बैठक में यह भी तय हुआ कि 12 जनवरी, यानी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर प्रदेश के सभी मंडलों में प्रेसवार्ता कर 100 दिन की कार्ययोजना घोषित की जाएगी।
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने कहा कि पहले प्रेसवार्ता होगी, इसके बाद प्रियंका गांधी का जन्मदिन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

बूथ लेवल तक संगठन तैयार

राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि पिछले आठ महीनों में बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत किया गया है। अब इसी संगठन के भरोसे कांग्रेस 2027 के रण में उतरेगी।

एसआईआर और वोटर लिस्ट पर नजर

एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाताओं के नाम काटे जाने को लेकर कांग्रेस ने एसआईआर कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई है।
राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि वैध मतदाताओं के नाम बढ़वाने के साथ-साथ इस बात पर भी नजर रखी जाएगी कि भाजपा फर्जी वोटर न बनवा पाए

मनरेगा पर कांग्रेस का वार

मनरेगा को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। वॉर रूम इंचार्ज संजय दीक्षित ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे कमजोर कर करोड़ों गरीब मजदूरों की रोजी-रोटी छीन ली

 पंचायत और एमएलसी चुनाव पर फोकस

राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव की नींव बताया। वहीं प्रदीप नरवाल ने कहा कि एमएलसी चुनाव में जीत का मंत्र है—ज्यादा से ज्यादा मतदाता बनवाना

 कांग्रेस के 140 साल

कांग्रेस के 140 साल पूरे होने पर ‘सेवा और बलिदान के 140 वर्ष’ कार्यक्रम को अब पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। इसकी जानकारी मनीष हिंदवी ने दी।

बैठक में प्रमोद तिवारी, केएल शर्मा, अजय कुमार लल्लू, सुप्रिया श्रीनेत, इमरान मसूद, उज्जवल रमण सिंह, तनुज पुनिया, नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *