राम लला प्राण प्रतिष्ठा, अयोध्या राम मंदिर, Rajnath Singh Ayodhya, Ram Mandir Anniversary, CM Yogi Ayodhya speech, Ayodhya news, Ram Lalla Pran Pratistha second anniversary, Uttar Pradesh religious news,राम लला मंदिर अयोध्या, राजनाथ सिंह भाषण, सीएम योगी अयोध्या, Ayodhya Ram Mandir celebration, Ram temple anniversary image,#RamMandir #RamLalla #Ayodhya #RajnathSingh #CMYogi #RamMandirAnniversary #UttarPradesh #ReligiousNews #राष्ट्रीय_प्रस्तावना #ManojShukla,

“अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भावुक संबोधन। सीएम योगी ने भी अयोध्या के बदले स्वरूप और सुरक्षा पर दिया बड़ा बयान।”

हाइलाइट्स :

  • राम लला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर अयोध्या में भव्य उत्सव
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अयोध्या को बताया गौरव और आस्था की भूमि
  • बोले—ये वही धरती है जिसने सदियों तक अपने राम की प्रतीक्षा की
  • सीएम योगी ने कहा—पिछली सरकारों में अयोध्या को लहूलुहान किया गया
  • 5 वर्षों में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे

राम लला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ: ‘ये वही भूमि है जो वर्षों तक रक्तरंजित रही…’

अयोध्या। अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित भव्य उत्सव कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भावुक और ऐतिहासिक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि यह दिन हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।

राजनाथ सिंह ने कहा,

“ये वही भूमि है जो वर्षों तक रक्तरंजित रही है। जिसने अपने राम के लिए, अपने राजा के लिए असहनीय प्रतीक्षा की है। आज उस ऐतिहासिक क्षण को दो वर्ष पूर्ण हो गए हैं, जब भगवान श्रीरामचंद्र ने स्वयं अवध की धरती पर पुनः अपने भक्तों को दर्शन देने का समय निश्चित किया था।”

राममय हुई अयोध्या, विश्व तक गूंजा उत्सव

रक्षा मंत्री ने कहा कि दो वर्ष पूर्व प्रभु श्रीराम सदियों की प्रतीक्षा के बाद अपने दिव्य मंदिर में विराजमान हुए।

“आज अयोध्या की हर गली, हर चौक, हर द्वार और हर श्वास राममय होकर आनंदित है। यह आनंद केवल अयोध्या तक सीमित नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष और विश्व के हर उस हृदय तक पहुंच रहा है, जो राम को जानता, मानता और जीता है।”

उन्होंने कहा कि प्रभु राम आज केवल अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को गौरव और कीर्ति प्रदान कर रहे हैं।

CM योगी का हमला: पिछली सरकारों पर तीखा प्रहार

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिछली सरकारों पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा,

“पिछली सरकारों ने अयोध्या को लहूलुहान करने का कार्य किया। जिस अयोध्या में कभी संघर्ष नहीं होते थे, वहां आतंकी हमले कराए गए।”

सीएम योगी ने कहा कि प्रभु श्रीराम और बजरंगबली की कृपा से आज अयोध्या सुरक्षित है।
उन्होंने रामचरितमानस की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा—

‘भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे’
तो फिर कोई आतंकी यहां घुस ही नहीं सकता।

45 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या धाम पहुंचे हैं, जबकि पहले यहां केवल कुछ लाख लोग ही आते थे।
यह अयोध्या के बदले स्वरूप, सुरक्षा और विकास का प्रमाण है।

आस्था, संस्कृति और राष्ट्रगौरव का प्रतीक

राम लला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धा और उत्साह यह दर्शाता है कि राम मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक चेतना, आस्था और राष्ट्रगौरव का प्रतीक बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *