एसआईआर कार्य की अधिकता से मौत, लेखपाल सुधीर कुमार आत्महत्या, बीएलओ रंजू दुबे मौत, अजय राय फतेहपुर दौरा, एसआईआर सिस्टम विरोध, लेखपाल संघ धरना, उत्तर प्रदेश कांग्रेस समाचार, सरकारी कर्मचारियों पर दबाव, फतेहपुर न्यूज अपडेट, SIR workload death case, Lekhpal Sudhir Kumar suicide, BLO Ranjoo Dubey death, Ajay Rai UP Congress news, SIR system protest Uttar Pradesh, Government staff pressure issues, Fatehpur news update, UP employee suicide case, एसआईआर कार्य दबाव फोटो, लेखपाल आत्महत्या घटना तस्वीर, अजय राय फतेहपुर मुलाकात फोटो, लेखपाल संघ धरना फोटो, SIR workload protest image, Lekhpal suicide case picture, Ajay Rai meeting family image, Lekhpal union protest image, #SIRWorkload, #LekhpalSuicide, #AjayRai, #UPCongress, #FatehpurNews, #BLOIssues, #GovernmentEmployees, #UPLatestNews,

फतेहपुर के लेखपाल सुधीर कुमार ने एसआईआर कार्य की अधिकता से मौत के दबाव में आत्महत्या कर ली। घटना के विरोध में प्रदेशभर के लेखपालों ने धरना दिया। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और एसआईआर की समयसीमा बढ़ाने की मांग उठाई।

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में एसआईआर कार्य की अधिकता से मौत का मामला गंभीर रूप ले चुका है।
जनपद फतेहपुर के बाग बादशाही खजुहा निवासी लेखपाल सुधीर कुमार ने 25 नवंबर 2025 को एसआईआर कार्य की भारी भरकम जिम्मेदारियों और उच्च अधिकारियों के दबाव के चलते अपने घर में पंखे के हुक पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

इस दर्दनाक घटना ने प्रदेशभर के लेखपालों में गहरा रोष पैदा कर दिया।
लेखपाल संघ ने सभी जिलों की तहसीलों में धरना देकर सुधीर कुमार को श्रद्धांजलि दी और स्पष्ट किया कि एसआईआर कार्य प्रणाली अत्यधिक दबावपूर्ण और अव्यवहारिक है।

संघ ने मांग रखी कि—
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले और एसआईआर की समय सीमा तत्काल बढ़ाई जाए।

घटना के संज्ञान में आते ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय फतेहपुर पहुंचे।
उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और लेखपाल संघ के धरने में कांग्रेस पदाधिकारियों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराई।

इसी क्रम में अजय राय देवरिया भी पहुंचे, जहां एसआईआर कार्य के अत्यधिक दबाव में बीएलओ रंजू दुबे की मौत की जानकारी के बाद उन्होंने उनके परिवार से मुलाकात की। तत्पश्चात वे रुद्रपुर, देवरिया में लेखपालों के धरने में शामिल हुए।

धरने को संबोधित करते हुए अजय राय ने कहा—
“पूरे देश में एसआईआर को लेकर अराजक स्थिति बन गई है। अधिकारी बीएलओ पर अनुचित दबाव बना रहे हैं, जिसके कारण मौतें और आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। यह स्थिति भयावह है और प्रदेश सरकार तथा चुनाव आयोग का रवैया संवेदनहीन है।”

उन्होंने आगे कहा कि मात्र 1 महीने में एसआईआर की पूरी प्रक्रिया करवाने की जिद न केवल तर्कहीन है, बल्कि इससे कर्मचारियों की जान जोखिम में पड़ रही है।
उन्होंने मृत बीएलओ परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता, नौकरी और एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने की मांग दोहराई।

देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ से जुड़े रहें।
ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

— विशेष संवाददाता : मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *