प्रयागराज
प्रयागराज में बढ़ती सर्दी, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिले में आठवीं तक के स्कूल 15 तक जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) पीएन सिंह ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किया।
इस दौरान शिक्षक व अन्य स्टाफ विद्यालय व कार्यालय में उपस्थित होकर आवंटित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। डीआईओएस ने सभी बोर्ड के प्रधानाचार्यों को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उधर, भीषण शीतलहरी के कारण सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के सभी इंटरमीडिएट तक के स्कूल और कॉलेजों को पांच जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था। अब कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
इसके बावजूद झूंसी में कई ऐसे इंटरमीडिएट कॉलेज हैं जो सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश को भी तॉक पर रखकर लगातार स्कूल का संचालन कर रहे हैं। झूंसी की आवास विकास कालोनी योजना तीन के सेक्टर चार स्थित यूडी इंटरमीडिएट कॉलेज पिछले दिनों सीएम द्वारा स्कूल बंद किए जाने आदेश दिए जाने के बावजूद लगातार संचालित होता रहा।
सोमवार को भी स्कूल परिसर में छात्र-छात्राएं आए। कॉलेज का संचालन भी अन्य दिनों की तरह ही हुआ। इस बारे में कॉलेज के प्रबंधक संजय मौर्य का कहना था कि केवल खेलकूद के लिए विद्यालय खोला गया है।
इस बारे में सह जिला विद्यालय निरीक्षण जीतेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सीएम के आदेश के बावजूद अगर कॉलेज खोला जा रहा है तो प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रविवार की रात नए साल की सबसे सर्द रही। पहाड़ों से आ रहीं सर्द पछुआ हवाओं के जोर से न्यूनतम पारा करीब छह डिग्री कम होकर 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन का अधिकतम पारा 24 घंटे बाद भी 15.8 डिग्री सेल्सियस पर अटका रहा।
सोमवार को दिनभर गलनभरी सर्दी से लोग ठिठुरते रहे। दोपहर बाद निकली धूप कमजोर रही। मौसम विज्ञानी इविवि के डॉ.शैलेंद्र राय के मुताबिक दिन में पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी। मंगलवार को धूप खिलने के आसार हैं। अगले पांच दिन गलन वाली सर्दी के आसार हैं।
एसआरएन अस्पताल में नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. राम सिया सिंह के मुताबिक इस मौसम में ठंडे पेय पदार्थों से ही नहीं, ठंडे पानी से स्नान करने से भी बचना चाहिए। दोनों स्थितियां शरीर या गले पर भारी पड़ सकती हैं।
न्यूरो फिजीशियन डॉ. कमलेश सोनकर ने बताया कि शुगर और बीपी पीड़ित मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। समय पर दवा खाने और सर्दी से बचाव के पूरे इंतजाम करने की जरूरत है।
ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म हो गया है। सिविल लाइंस, चौक, कटरा, सुलेमसराय, नैनी, झुंसी और फाफामऊ समेत गली-मोहल्लों की दुकानों पर इस वक्त स्वेटर, जैकेट, टोपी, मफलर, दस्तानों की मांग हैं। थोक बाजार में थर्मल वियर का स्टाक दोबारा मंगाया गया है। वहीं, पीडी पार्क के दोनों छोर तक स्वेटर, जैकेट आदि कपड़ों की खरीदारी करने के लिए सुबह से शाम तक भीड़ जुटी रही।
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। सर्द पछुआ हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी पछुआ हवा के कारण गलन का असर तेज हो गया है। आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे रातें और ज्यादा सर्द होंगी।
मौसम विभाग की ओर से मंगलवार के लिए देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और बलरामपुर जिलों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान की बात करें तो इटावा में सोमवार को प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां सर्दी ने सोमवार को बीते 12 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 2.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
वहीं बहराइच में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। कम तापमान और तेज हवा के चलते प्रदेश में ठंड का असर और तीखा महसूस किया जा रहा है।
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से हवा की सक्रियता बढ़ने से कोहरे का असर कुछ हद तक कम होगा। इसी वजह से अगले तीन दिनों तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, तराई और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना बनी हुई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को इटावा में आंशिक शीतलहर जैसे हालात के आसार है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ रहने और धूप निकलने से दिन के समय ठंड से आंशिक राहत रहेगी, लेकिन सुबह और शाम के वक्त गलन बनी रहेगी। यह स्थिति अगले चार से पांच दिनों तक बनी रह सकती है।






















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































