वीबी-जी राम जी योजना, ग्रामीण रोजगार योजना, 125 दिन रोजगार योजना, ग्रामीण मजदूरी भुगतान, उत्तर प्रदेश ग्रामीण योजना, Aligarh Rural Scheme, VB-G Ram Ji Yojana, Rural Employment Scheme India, Direct Benefit Transfer Labour Payment, Uttar Pradesh Government Scheme,वीबी-जी राम जी योजना फोटो, ग्रामीण मजदूर रोजगार, DBT मजदूरी भुगतान, Aligarh government scheme image, Rural employment symbolic image,अलीगढ़ रोजगार योजना, उत्तर प्रदेश ग्रामीण योजना, चौधरी लक्ष्मी नारायण, ग्रामीण विकास खबर, सरकारी योजना उत्तर प्रदेश, Aligarh News, UP Government Scheme, Rural Employment News, VB-G Ram Ji Yojana Update, #VBG_RamJiYojana, #RuralEmploymentUP, #AligarhNews, #GovernmentSchemeIndia,

वीबी-जी राम जी योजना के तहत अब ग्रामीण मजदूरों को 125 दिन का काम मिलेगा। मजदूरी सीधे खाते में आएगी और देरी होने पर ब्याज भी मिलेगा।

हाइलाइट्स :

  • गांव के मजदूरों को अब 125 दिन का पक्का रोजगार
  • 14 दिन में सीधे बैंक खाते में मजदूरी
  • देर हुई तो ब्याज के साथ भुगतान
  • बायोमेट्रिक हाजिरी से फर्जीवाड़ा बंद
  • गांव में ही होंगे सड़क, पुल और निर्माण के काम

वीबी-जी राम जी योजना गांव के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। अब काम के लिए मजदूरों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और न ही मजदूरी के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे। सरकार ने साफ कर दिया है कि काम मिलेगा और पैसा भी समय पर मिलेगा।

अलीगढ़ में सर्किट हाउस में हुई पत्रकार वार्ता में प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण श्रमिकों को पहले की तरह 100 नहीं, बल्कि अब 125 दिन का काम दिया जाएगा। अगर किसी वजह से काम नहीं मिला तो बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा।

पैसा समय पर, नहीं तो ब्याज के साथ

मंत्री ने कहा कि मजदूरी का भुगतान 14 दिन के अंदर सीधे मजदूर के बैंक खाते में भेजा जाएगा। अगर भुगतान 15वें दिन के बाद हुआ, तो मजदूर को ब्याज के साथ पूरी रकम मिलेगी। इससे मजदूरों का भरोसा सिस्टम पर और मजबूत होगा।

तकनीक से होगी निगरानी

यह योजना पूरी तरह तकनीक आधारित होगी। बायोमेट्रिक हाजिरी से यह साफ रहेगा कि काम कौन कर रहा है। इससे फर्जी नाम, गलत मस्टर रोल और पैसे की हेराफेरी पर रोक लगेगी।

गांव में ही मिलेगा काम

योजना के तहत गांवों में सड़क, पुल, मरम्मत, नए निर्माण और तीर्थ स्थलों के सौंदर्यीकरण जैसे काम कराए जाएंगे। इससे लोगों को अपने ही गांव में रोजगार मिलेगा और शहरों की ओर पलायन कम होगा।

खर्च कैसे होगा?

इस योजना में 60 फीसदी पैसा केंद्र सरकार और 40 फीसदी पैसा राज्य सरकार देगी।

थोड़ी देरी से पहुंचे मंत्री

कार्यक्रम में मंत्री तय समय से करीब दो घंटे देरी से पहुंचे। उन्होंने खराब मौसम का हवाला देते हुए माफी मांगी और कहा कि वीबी-जी राम जी योजना गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की सटीक और भरोसेमंद जानकारी के लिए
‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ से जुड़े रहें।

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *