"अनिल राजभर विवाद: वाराणसी के सारनाथ में महाराजा सुहेलदेव जयंती कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे समर्थक भड़क उठे और FIR की चेतावनी दी गई।" वाराणसी। महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर सारनाथ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया। मंत्री अनिल राजभर ने मंच से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर मौजूद समर्थक भड़क उठे। कार्यक्रम के दौरान जब नारेबाजी शुरू हुई तो अनिल राजभर ने मंच से नाराजगी जताते हुए अपने समर्थकों से नारेबाजी कर रहे लोगों को बाहर निकालने को कहा। इसके बाद मौके पर धक्का-मुक्की और नोंकझोंक की स्थिति बन गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। इस मामले पर सुभासपा के जिला अध्यक्ष उमेश राजभर ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जब तक अनिल राजभर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे। उन्होंने इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने की भी चेतावनी दी है। गौरतलब है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में भाजपा और सुभासपा गठबंधन में हैं और ओमप्रकाश राजभर भी योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। हालांकि, बीते विधानसभा चुनाव में ओपी राजभर समाजवादी पार्टी के साथ थे और उन्होंने अपने बेटे अरविंद राजभर को अनिल राजभर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था, जिसमें अनिल राजभर विजयी रहे थे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद आने वाले समय में गठबंधन की राजनीति पर असर डाल सकता है।























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































