लखनऊ स्मार्ट सिटी GM मौत, अजय कुमार सिंह हार्ट अटैक, लखनऊ स्मार्ट सिटी खबर, IAS ट्रेनिंग में मौत, GM स्मार्ट सिटी निधन, लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़, हार्ट अटैक समाचार, मिडलैंड अस्पताल लखनऊ, Lucknow Smart City GM Death, Ajay Kumar Singh Heart Attack, IAS Training Death Lucknow, Smart City GM Dies, Lucknow Breaking News, Midland Hospital Lucknow, Heart Attack News India, लखनऊ स्मार्ट सिटी GM फोटो, अजय कुमार सिंह की फाइल फोटो, लखनऊ हादसा ऑफिस, हार्ट अटैक इमरजेंसी फोटो, Lucknow Smart City GM image, Ajay Kumar Singh file photo, Lucknow office incident, heart attack emergency photo, #Lucknow #SmartCity #AjayKumarSingh #IASTraining #HeartAttack #BreakingNews #LucknowNews #UPNews,

“लखनऊ स्मार्ट सिटी GM मौत: ऑफिस में IAS अधिकारियों को प्रशिक्षण देते समय अजय कुमार सिंह को हार्ट अटैक आया। अस्पताल में स्टेंट डालने के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी। पूरी घटना, मेडिकल अपडेट और अधिकारियों के बयान पढ़ें।”

लखनऊ। गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे अपने ऑफिस में ट्रेनी IAS अधिकारियों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग दे रहे थे। जानकारी देते समय अचानक सीने में तेज दर्द उठा और वे कुर्सी पर बैठ गए। कुछ ही मिनटों बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी।

ऑफिस में बैठने के कुछ मिनट बाद आया पहला अटैक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजय कुमार सिंह बातचीत करके अपने चैम्बर में लौटे और कुर्सी पर बैठते ही अचानक सीना पकड़ लिया। मौके पर मौजूद टीम ने उन्हें शुरुआती दवाएं दीं, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद उन्हें तुरंत मिडलैंड अस्पताल, महानगर ले जाया गया।

इमरजेंसी में स्टेंट डाला गया, लेकिन जान नहीं बच सकी

अस्पताल में उनकी ईसीजी की गई, जिसमें हार्ट अटैक की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने तत्काल एंजियोग्राफी की अनुमति मांगी, जिसे अजय कुमार सिंह ने खुद साइन कर दी। एंजियोग्राफी में गंभीर ब्लॉकेज मिला, जिसके बाद हार्ट में स्टेंट डाला गया। डॉक्टरों के मुताबिक, स्टेंट डाले जाने के बाद उन्हें दो और हार्ट अटैक आए, जिनसे उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और अंततः उनका निधन हो गया।

LDA के पूर्व चीफ़ इंजीनियर थे अजय कुमार सिंह

अजय कुमार सिंह LDA के सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर थे और वर्तमान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में GM के पद पर कार्यरत थे।
अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बताया कि अजय कुमार सिंह रोज की तरह ऑफिस पहुंचे थे। ट्रेनी IAS दल को कंट्रोल रूम और स्मार्ट सिटी संचालन की जानकारी दे रहे थे।

अधिकारियों ने जताया दुख

अपर नगर आयुक्त ने कहा—
“अजय कुमार सिंह बेहद अनुभवी और शांत स्वभाव के अधिकारी थे। ऑफिस में रूटीन मीटिंग के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई। यह घटना बेहद दुखद है।”

देश-दुनिया की सटीक और गहन राजनीतिक खबरों के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ से जुड़े रहें। ताज़ा अपडेट, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए फॉलो करें।

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *