संजय निषाद बयान, हिजाब विवाद, नीतीश कुमार हिजाब मामला, Sanjay Nishad Controversy, Hijab Controversy India, UP Minister Statement, Political Controversy News, Nitish Kumar News संजय निषाद वीडियो वायरल, हिजाब विवाद बयान, यूपी मंत्री बयान, Sanjay Nishad Viral Video, Hijab Issue Political News, UP Politics #SanjayNishad, #HijabControversy, #NitishKumar, #UPPolitics, #BiharPolitics, #PoliticalStatement, #ViralVideo, #IndianPolitics,

“बिहार के CM नीतीश कुमार के हिजाब विवाद के बाद यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए बयान वापस लिया।”

हाईलाइट :

  • हिजाब विवाद के बाद संजय निषाद का विवादित बयान
  • बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • विपक्षी दलों ने जताई कड़ी आपत्ति
  • मंत्री संजय निषाद ने दी सफाई
  • बयान से ठेस पहुंचने पर खेद जताया

हिजाब विवाद पर संजय निषाद बयान | यूपी — बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सार्वजनिक मंच से एक महिला का हिजाब खींचने की घटना के बाद सियासी बयानबाज़ी लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।

संजय निषाद ने बयान देते हुए कहा कि “हिजाब छू दिया तो इतना हो गया, कहीं और छू देते तो क्या हो जाता”। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

विवाद बढ़ने पर मंत्री संजय निषाद ने अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भों में पेश किया गया और अनावश्यक रूप से तूल दिया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

संजय निषाद ने आगे कहा कि यदि उनके बयान से किसी भी वर्ग या व्यक्ति को ठेस पहुंची है तो वह अपना बयान वापस लेते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए।

हिजाब विवाद को लेकर पहले ही बिहार और उत्तर प्रदेश की राजनीति में उबाल है और अब इस बयान के बाद मामला और संवेदनशील हो गया है। राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *