“बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों से मारपीट और चोटी खींचे जाने की घटना से आहत होकर इस्तीफा दे दिया।“
हाइलाइट्स :
- बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दिया इस्तीफा
- प्रयागराज माघ मेले के दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों से हुई थी मारपीट
- चोटी खींचे जाने की घटना से थे बेहद आहत
- 2019 बैच के PCS अधिकारी हैं अलंकार अग्निहोत्री
- ब्राह्मण समुदाय से आते हैं, पहले IT सेक्टर में कर चुके हैं काम
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आई है। बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह फैसला प्रयागराज माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों के साथ हुई मारपीट और चोटी खींचे जाने की घटना से आहत होकर लिया।
अपने इस्तीफे के पत्र में अलंकार अग्निहोत्री ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि संतों और शिष्यों के साथ हुआ व्यवहार उनकी आत्मा को गहरी ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने इसे सनातन परंपरा और धार्मिक मर्यादाओं का अपमान बताया।
कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री?
अलंकार अग्निहोत्री 2019 बैच के PCS अधिकारी हैं। उन्होंने 15वीं रैंक हासिल की थी। PCS में आने से पहले वे करीब 10 साल तक IT सेक्टर में कार्य कर चुके हैं। वे ब्राह्मण समुदाय से आते हैं और प्रशासनिक सेवा में सख्त लेकिन संवेदनशील अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने प्रशासनिक पद पर बने रहना उचित नहीं समझा और इस्तीफा दे दिया।

















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































