
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क औरैया । बेला थाना क्षेत्र के गांव कैथावा के जंगल में कब्रिस्तान के पास बुधवार सुबह बकरी चराने गये बच्चों को गौवंशो के अवशेष पड़े मिले। तो उन्होंने दौड़कर गांव जाके ग्रामीणों व स्वजनों को सूचना दी। गांव निवासी अभय प्रताप सिंह पुत्र विनय प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष को सूचना दी। थानाध्यक्ष ने उच्चाधिकारीयों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बिधूना पी पुनीत मिश्रा व थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने जांच पड़ताल शुरू की तो जंगल में गौवंशो के दो सिर, तीन खाल, कुछ हड्डिया, प्लास्टिक की बोरी, पानी की बोतल, पल्ली व रस्सी पड़ी मिली। जिसके बाद पुलिस ने अवशेषों को बरामद कर परीक्षण के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी के पास भेज दिया। पुलिस के मुताबिक अवशेष पुराने बताए जा रहे हैं। क्षेत्राधिकारी बिधूना पी पुनीत मिश्रा ने बताया की अवशेषों के परिक्षण होने के बाद स्थित स्पष्ट हो सकेगी। प्रकरण की जांच की जा रही है।