“Lucknow Congress Protest News—लखनऊ में युवा कांग्रेस के ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ मार्च के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई। बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश, कई कार्यकर्ता हिरासत में। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर RSS की शाखा जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।’
लखनऊ। Lucknow Congress Protest News: लखनऊ में मंगलवार को उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का “वोट चोर गद्दी छोड़” आंदोलन शुरू होते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रदेश कार्यालय से निकले कांग्रेसी जब चुनाव आयोग कार्यालय की ओर मार्च करने लगे तो पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की।

इसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। कई कांग्रेसी बैरिकेड पर चढ़ गए, जिन्हें पुलिस ने घसीटकर वैन में बैठाया। मौके पर हल्का धक्का-मुक्की और हंगामा भी देखा गया।
कांग्रेस का आरोप—“चुनाव आयोग RSS की नई शाखा बन गया”
मार्च के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी की—
“वोट चोर गद्दी छोड़!”
“चुनाव आयोग जवाब दो!”
“चुनाव आयोग RSS की नई शाखा है!”
युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग लगातार निष्पक्षता खो रहा है और लोकतांत्रिक संस्थाओं की विश्वसनीयता खतरे में है।

प्रदेशभर से पहुंचे कार्यकर्ता, पुलिस हाई अलर्ट पर
प्रदर्शन की घोषणा के बाद सुबह से ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचने लगे।
स्थिति को देखते हुए हजरतगंज इलाके में भारी पुलिस बल, RAF टीमें, दंगा नियंत्रण वाहन तैनात किए गए।
दोनों कार्यालयों—कांग्रेस मुख्यालय व चुनाव आयोग कार्यालय—के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद लेते रहे।
पुलिस बनाम कांग्रेसी—बार-बार झड़प
पुलिस ने कई बार प्रदर्शनकारियों को रोका, चेतावनी दी, लेकिन मार्च जारी रहा।
कांग्रेसी बैरिकेडिंग पर चढ़कर आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे। कई को हिरासत में लिया गया।
युवा कांग्रेस का दावा—“लोकतंत्र बचाने का आंदोलन”
युवा कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह आंदोलन चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बहाल करने के लिए है।
“जब चुनाव आयोग सवालों से बचने लगे, तो सड़कों पर उतरना मजबूरी हो जाता है।”
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ला









































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































