देवरा प्रयाग न्यास परिषद्, नया महन्त, स्वामी गरुड़ध्वजाचार्य जी महाराज, प‌ट्टाभिषेक समारोह, वैष्णव परंपरा, प्रयागराज धार्मिक समाचार,Devra Prayag Nyas Parishad, new Mahant, Swami Garuddhwajacharya Maharaj, Pattabhishek ceremony, Vaishnav tradition, Prayagraj religious news,स्वामी गरुड़ध्वजाचार्य प‌ट्टाभिषेक, देवरा प्रयाग न्यास परिषद् समारोह, प्रयागराज वैष्णव कार्यक्रम,Swami Garuddhwajacharya Pattabhishek, Devra Prayag Nyas Parishad ceremony, Vaishnav event Prayagraj,प्रयागराज धार्मिक समाचार, उत्तर प्रदेश धर्म समाचार, वैष्णव परंपरा खबर, न्यास परिषद् प‌ट्टाभिषेक प्रयागराज, Religious news Uttar Pradesh, Vaishnav tradition news Prayagraj,#DevraPrayagNyasParishad #SwamiGaruddhwajacharya #Pattabhishek #PrayagrajNews #VaishnavTradition #SanatanDharma #ReligiousNews #उत्तरप्रदेश

“देवरा प्रयाग न्यास परिषद् को नया महन्त मिला। प्रयागराज में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वामी गरुड़ध्वजाचार्य जी महाराज का विधिवत प‌ट्टाभिषेक सम्पन्न हुआ, जिसे वैष्णव परंपरा का ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है।”

हाइलाइट्स:

  • देवरा प्रयाग न्यास परिषद् को मिला नया महन्त
  • स्वामी गरुड़ध्वजाचार्य जी महाराज का विधिवत प‌ट्टाभिषेक
  • देशभर के संत-महात्माओं की गरिमामयी उपस्थिति
  • वैष्णव परंपरा के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प
  • परिषद् के इतिहास में नई शुरुआत

प्रयागराज । देवरा प्रयाग न्यास परिषद् और श्रीवैष्णवाश्रम के लिए यह दिन सनातन धर्म एवं वैष्णव परंपरा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण और स्मरणीय क्षण के रूप में दर्ज हो गया। प्रयागराज में आयोजित भव्य समारोह के दौरान परिषद् के उपमहन्तों के बहुमत से निर्वाचित स्वामी गरुड़ध्वजाचार्य जी महाराज का विधिवत प‌ट्टाभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ।

यह पावन समारोह देवरा प्रयाग न्यास परिषद् के उपमहन्तों, जगद्गुरुओं, महामंडलेश्वरों तथा देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों से पधारे संत-महात्माओं की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। पूरे वातावरण में वैष्णव परंपरा की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया गया।

समारोह में विशेष रूप से स्वामी अनन्ताचार्य जी महाराज (कानड़ी, मध्यप्रदेश), स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज (श्री राम मंदिर, जोगेश्वरी पूर्व, मुंबई), स्वामी माधवाचार्य जी महाराज (अयोध्या), स्वामी लक्ष्मीकांताचार्य जी महाराज (काशी, लक्ष्मी नारायण मंदिर), स्वामी गोपाल कृष्ण शास्त्री जी महाराज (राधा कृष्ण रघुनाथ जी मंदिर, वृंदावन) एवं स्वामी ओमनारायणाचार्य जी महाराज (श्री राम जानकी मंदिर, पुरैना, रीवा, मध्यप्रदेश) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सभी संत-महात्माओं ने वैष्णव परंपरा के अनुरूप नव-नियुक्त महन्त को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। संतों ने कहा कि स्वामी गरुड़ध्वजाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में देवरा प्रयाग न्यास परिषद् सनातन धर्म के संरक्षण और समाज सेवा के कार्यों को और अधिक गति प्रदान करेगी।

गौरतलब है कि स्वामी गरुड़ध्वजाचार्य जी महाराज, वैकुण्ठवासी अभिनव परमार्थभूषण 1008 स्वामी सीतारामाचार्य जी महाराज के शिष्य हैं। वे गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी लगभग छह दशकों से देवरा प्रयाग न्यास परिषद् और श्रीवैष्णवाश्रम से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। धार्मिक, सामाजिक और संगठनात्मक गतिविधियों में उनकी भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है।

प‌ट्टाभिषेक के पश्चात अपने संबोधन में स्वामी गरुड़ध्वजाचार्य जी महाराज ने कहा कि देवरा प्रयाग न्यास परिषद् के माध्यम से सनातन धर्म की रक्षा, वैष्णव परंपरा के संवर्धन तथा धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों को और अधिक सशक्त रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।

समारोह के अंत में श्रीवैष्णवाश्रम परिवार की ओर से उपस्थित सभी संत-महन्तों, अतिथियों और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। यह प‌ट्टाभिषेक समारोह देवरा प्रयाग न्यास परिषद् के इतिहास में नई शुरुआत और वैष्णव परंपरा के सुदृढ़ भविष्य का प्रतीक माना जा रहा है।

देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *