इटावा जिला, उत्तर प्रदेश, राजनीतिक खबर, चुनाव समाचार, मतदाता सूची, समाजवादी पार्टी बयान, Etawah District, Uttar Pradesh, Political News, Election Update, Voter List Issue, Samajwadi Party Statement,#ShivpalSinghYadav, #एकसबूतपर्याप्त, #SIRविवाद, #VoterList, #EtawahNews, #SamajwadiParty, #UPPolitics, #ElectionNews,शिवपाल सिंह यादव इटावा, SIR बैठक गंगापुरा, सपा कार्यकर्ता मीटिंग, मतदाता सूची चर्चा, Shivpal Singh Yadav Etawah Visit, SIR Meeting Gangapura, SP Workers Meeting, Voter List Discussion,शिवपाल सिंह यादव, एक सबूत पर्याप्त, SIR विवाद, मतदाता सूची संशोधन, BLO साक्ष्य नियम, इटावा समाचार, समाजवादी पार्टी, वोटर लिस्ट अपडेट, Shivpal Singh Yadav, One Proof Enough, SIR Voter List, BLO Evidence Rule, Etawah News, Samajwadi Party, Voter List Revision,

“एक सबूत पर्याप्त बयान के साथ शिवपाल सिंह यादव ने SIR प्रक्रिया में BLO द्वारा तीन साक्ष्य मांगने पर वीडियो बनाने की अपील की। इटावा दौरे में सपा कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश।

हाइलाइट्स

  • SIR प्रक्रिया में BLO द्वारा तीन साक्ष्य मांगने का आरोप
  • शिवपाल सिंह यादव ने कहा: एक साक्ष्य ही नियम अनुसार पर्याप्त
  • नियम तोड़ने पर वीडियो बनाकर शिकायत की अपील
  • इटावा के गंगापुरा में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद
  • वोटर लिस्ट की जांच में सामने आईं कई गड़बड़ियां

इटावा। एक सबूत पर्याप्त—समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मतदाता सूची संशोधन (SIR) प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं पर कड़ा रुख अपनाया है। रविवार को इटावा जिले के गंगापुरा गांव पहुंचे शिवपाल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं, प्रधानों और बूथ अध्यक्षों से बातचीत करते हुए कहा कि नियम के अनुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने के लिए एक साक्ष्य ही पर्याप्त होता है। यदि कोई बीएलओ (BLO) तीन साक्ष्य मांगता है तो उसका वीडियो बनाकर शिकायत दर्ज कराई जाए।

पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रामसेवक यादव के आवास पर आयोजित बैठक में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदाता सूची जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में सक्रिय रहकर वोटर लिस्ट की जांच करने और किसी भी समस्या की तुरंत सूचना पार्टी नेतृत्व को देने को कहा।

छात्र नेता मंजीत यादव ने बैठक में बताया कि क्षेत्र के कई मतदाताओं के नाम सूची से कट गए हैं और बीएलओ द्वारा तीन-तीन साक्ष्य मांगे जा रहे हैं, जबकि नियमों में ऐसा प्रावधान नहीं है। इस पर शिवपाल यादव ने स्पष्ट कहा कि ऐसी स्थिति में वीडियो साक्ष्य बनाकर शिकायत की जाएगी ताकि जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सके।

शिवपाल सिंह यादव सुबह करीब नौ बजे सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य के साथ गंगापुरा पहुंचे थे। उन्होंने पार्टी के क्षेत्रीय नेताओं, कार्यकर्ताओं, प्रधानों और बूथ अध्यक्षों से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान भूमि विकास बैंक के चुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।

ग्राम पंचायत गंगापुरा के प्रधान अरविंद यादव फेरू ने कार्यकर्ताओं से जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की। बैठक में जिला पंचायत सदस्य पंकज यादव, मंजीत यादव, पूर्व प्रधान अशोक यादव, पूर्व प्रधान सुरजेश यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *