Akhilesh Yadav BJP fake votes allegation, अखिलेश यादव फर्जी वोट आरोप, यूपी वोटर लिस्ट विवाद, SIR voter list UP, BJP fake voters claim, Samajwadi Party press conference, Uttar Pradesh election controversy, Lucknow political news,अखिलेश यादव प्रेस वार्ता फोटो, SIR वोटर लिस्ट विवाद यूपी, समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव, Akhilesh Yadav press conference image, BJP fake vote allegation photo, UP election voter list image,#AkhileshYadav #BJPFakeVotes #SIRControversy #UPPolitics #VoterListIssue #SamajwadiParty #ElectionIntegrity #LucknowNews,

अखिलेश यादव आरोप भाजपा वोट फर्जीवाड़ा SIR: लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर हर बूथ पर 200 फर्जी वोट जोड़ने, पीडीए समाज के वोट काटने और SIR प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी के आरोप लगाए।”

हाइलाइट्स :

  • अखिलेश यादव ने SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर गंभीर सवाल उठाए
  • हर बूथ पर 200 अतिरिक्त वोट जोड़ने का भाजपा पर आरोप
  • पंचायत चुनाव और विधानसभा वोटर लिस्ट में अंतर बताया
  • पीडीए समाज के वोट निशाने पर होने का दावा
  • फर्जी वोट रोकने के लिए आधार से वोटर लिस्ट जोड़ने की मांग
  • मृत BLO परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

लखनऊ। अखिलेश यादव आरोप भाजपा वोट फर्जीवाड़ा SIR को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश सरकार पर मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा करने के गंभीर आरोप लगाए।

अखिलेश यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें वोटरों की संख्या असामान्य रूप से कम दिखाई गई है, जबकि पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं की संख्या इससे अधिक है। उन्होंने पूछा कि जब पंचायत और विधानसभा चुनाव दोनों में एक ही बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) काम कर रहा है, तो यह अंतर कैसे संभव है?

सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास बूथ स्तर पर ऐसी व्यवस्थाएं और मशीनें हैं, जिनसे नकली आधार कार्ड बनाकर फर्जी वोट जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अब तक करीब एक करोड़ फर्जी वोट जोड़े जा चुके हैं और योजना के तहत हर बूथ पर 200 अतिरिक्त वोट बढ़ाने की कोशिश हो रही है।

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जब खुद मुख्यमंत्री चार करोड़ वोट काटे जाने की बात स्वीकार कर चुके हैं, तो ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर भरोसा कैसे किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के एक पूर्व सांसद ने भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में वोट कटवाने की बात कही थी।

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि इस पूरी प्रक्रिया में पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) समाज को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक विशेष प्रोफार्मा देने की घोषणा की, जिससे फर्जी वोटों की शिकायत दर्ज कराई जा सके।

अखिलेश यादव ने मांग की कि वोटर लिस्ट को आधार कार्ड से जोड़ा जाए, ताकि फर्जीवाड़ा रोका जा सके। उन्होंने इसे लोकतंत्र की बुनियाद बताते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए यह बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपनी वोटर लिस्ट जरूर जांचें और किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत पार्टी को दें।

मृत BLO परिवारों को आर्थिक सहायता

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने विभिन्न जिलों से आए मृत बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के चेक सौंपे। समाजवादी पार्टी ने इसे मानवीय सहयोग बताते हुए कहा कि पार्टी संकट की घड़ी में कर्मचारियों के परिवारों के साथ खड़ी है।

देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *