अयोध्या GST उपायुक्त इस्तीफा, Ayodhya GST Deputy Commissioner Resignation, योगी समर्थन इस्तीफा, Yogi Adityanath Support Resignation, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विवाद, Avimukteshwaranand Controversy, उत्तर प्रदेश ब्यूरोक्रेसी खबर, UP Bureaucracy News, अयोध्या राजनीतिक समाचार, Ayodhya Political News, उत्तर प्रदेश प्रशासनिक इस्तीफा, UP Administrative Resignation,अयोध्या GST उपायुक्त प्रशांत कुमार सिंह, Ayodhya GST Officer Prashant Kumar Singh, योगी आदित्यनाथ समर्थन इस्तीफा, Yogi Adityanath Support Resignation, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विवाद यूपी, Avimukteshwaranand Dispute UP,#AyodhyaGSTResignation, #योगीसमर्थन, #AvimukteshwaranandControversy, #UPPolitics, #AyodhyaNews, #UttarPradeshNews, #BureaucracyNews, #PrashantKumarSingh, #YogiAdityanath,

अयोध्या GST उपायुक्त प्रशांत कुमार सिंह ने योगी आदित्यनाथ के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विवाद में अब ब्यूरोक्रेट्स की एंट्री से उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।

हाइलाइट्स:

  • अयोध्या GST उपायुक्त प्रशांत कुमार सिंह ने दिया इस्तीफा
  • योगी आदित्यनाथ के समर्थन में छोड़ा सरकारी पद
  • स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विवाद में ब्यूरोक्रेसी की एंट्री
  • बरेली सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे के बाद दूसरा बड़ा घटनाक्रम
  • सोशल मीडिया पर भावुक वीडियो वायरल

अयोध्या । अयोध्या GST उपायुक्त इस्तीफा मामले ने उत्तर प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज कर दी है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद के बीच अब ब्यूरोक्रेसी भी खुलकर सामने आ गई है। अयोध्या के GST उपायुक्त प्रशांत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब कुछ दिन पहले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान के विरोध में अपने पद से त्यागपत्र दिया था। अब अयोध्या से आए इस नए इस्तीफे ने मामले को और ज्यादा गंभीर बना दिया है।

भावुक वीडियो ने बढ़ाया विवाद

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में GST उपायुक्त प्रशांत कुमार सिंह बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने बताया कि वह फोन पर अपनी पत्नी से बात कर रहे थे और यह पूरा प्रकरण उन्हें अंदर तक झकझोर गया। उन्होंने कहा—
“जिसका नमक खाते हैं, उसका फर्ज अदा करना चाहिए।”

राज्यपाल को लिखा 6 बिंदुओं वाला त्यागपत्र

प्रशांत कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को भेजे गए अपने त्यागपत्र में छह बिंदुओं में इस्तीफे के कारणों का उल्लेख किया है। पत्र में उन्होंने स्पष्ट रूप से सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन तथा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विरोध का जिक्र किया है।

बढ़ती जा रही है राजनीतिक हलचल

लगातार हो रहे प्रशासनिक इस्तीफों से यह साफ है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विवाद अब केवल धार्मिक या सामाजिक मुद्दा नहीं रह गया है, बल्कि इसका असर प्रशासनिक ढांचे और राजनीति दोनों पर दिखने लगा है। विपक्षी दल भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *