UP Mid Day Meal 11 Crore Scam, मिड डे मील घोटाला यूपी, बलरामपुर MDM फर्जीवाड़ा, कन्वर्जन कॉस्ट घोटाला, फिरोज खान MDM सेल, UP शिक्षा विभाग घोटाला, 11 करोड़ का घोटाला बलरामपुर, UP Scam News Today, UP Mid Day Meal 11 Crore Scam, Balrampur MDM Fraud, UP MDM Conversion Cost Scam, Firoz Khan MDM Cell Scam, UP Education Department Scam, 11 Crore Fraud UP, UP Corruption News, Mid Day Meal Scam Latest, UP मिड डे मील घोटाला फोटो, बलरामपुर MDM Scam इमेज, फिरोज खान आरोपी तस्वीर, MDM सेल घोटाला फोटो, UP Scam संबंधित चित्र, UP Mid Day Meal Scam Image, Balrampur MDM Fraud Photo, Firoz Khan Arrest Picture, UP Scam Evidence Image, Mid Day Meal Corruption Photo, #UPMidDayMealScam, #11CroreScam, #BalrampurNews, #UPScam, #MDMFraud, #CorruptionNews, #UPLatestNews,

“UP Mid Day Meal 11 Crore Scam उजागर—बलरामपुर के BSA कार्यालय के MDM सेल में पिछले 5–6 वर्षों में कन्वर्जन कॉस्ट के नाम पर ₹11 करोड़ का गबन हुआ। जिला समन्वयक फिरोज खान समेत कई लोगों की मिलीभगत सामने आई। पुलिस जांच जारी।”

लखनऊ। बलरामपुर में UP Mid Day Meal 11 Crore Scam का बड़ा मामला सामने आया है। बेसिक शिक्षा विभाग के MDM (मध्यान्ह भोजन) सेल में पिछले 5 से 6 वर्षों में कन्वर्जन कॉस्ट के नाम पर ₹11 करोड़ से अधिक की सरकारी धनराशि फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर गबन कर ली गई।

इस फर्जीवाड़े का आरोप MDM सेल में 17 वर्षों से जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत फिरोज खान पर लगा है। जांच में पाया गया कि फिरोज खान ने मदरसों, परिषदीय स्कूलों, ग्राम प्रधानों और कुछ स्थानीय कर्मचारियों के साथ मिलकर करोड़ों की हेराफेरी की।

पिछले कई वर्षों में कन्वर्जन कॉस्ट की फर्जी एंट्री, बिल वाउचर और भुगतान आदेश जारी किए गए थे। शुरुआती जांच में यह भी खुलासा हुआ कि कई स्कूलों में दिए गए भोजन का कोई वास्तविक रिकॉर्ड भी मौजूद नहीं था।

पुलिस ने आरोपी फिरोज खान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। विभागीय जांच भी जारी है और जल्द ही अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई संभव है।

“देश-दुनिया की राजनीतिक, प्रशासनिक और सामयिक खबरों की सटीक अपडेट के लिए राष्ट्रीय प्रस्तावना के साथ जुड़े रहें। चुनावी बयानबाज़ी, घोटाले और विशेष रिपोर्ट्स सबसे पहले आपके लिए।”

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *