UGC विवाद, UGC New Rules Controversy, UGC Regulations 2026, High Level Committee on UGC, Education Policy India, New Delhi Education News, National Education Policy News,UGC विवाद फोटो, UGC controversy image, UGC new rules protest image, Higher education India image, Education ministry India photo,#UGCविवाद, #UGCNewRules, #EducationNews, #HighLevelCommittee, #NewDelhiNews, #NationalEducationPolicy, #UGCControversy,

UGC विवाद: नए नियमों को लेकर बढ़ते विरोध के बीच सरकार नरम हुई है। UGC स्पष्टीकरण जारी कर सकता है और मामले की समीक्षा के लिए हाईलेवल कमेटी गठित होने की संभावना है।

नई दिल्ली। UGC विवाद ने अब सियासी और नीतिगत दोनों स्तरों पर सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए समता नियमों को लेकर देशभर में उठे विरोध के बाद केंद्र सरकार अब टकराव के बजाय समाधान की दिशा में बढ़ती नजर आ रही है।

UGC विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जनरल कैटेगरी और कुछ शैक्षणिक संगठनों के विरोध के बीच अब सरकार की ओर से नरम संकेत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, UGC जल्द ही अपने नए नियमों पर विस्तृत स्पष्टीकरण जारी कर सकता है, ताकि फैलाई जा रही गलतफहमियों को दूर किया जा सके।

इसके साथ ही केंद्र सरकार इस पूरे मामले पर एक हाईलेवल कमेटी के गठन पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *