“Lucknow Crime News: राजाजीपुरम में दबंगों ने पिस्टल की नोक पर किशोर का अपहरण कर कपड़े उतरवाकर पिटाई की। 5 लाख की फिरौती मांगी। वीडियो वायरल, तालकटोरा थाने में केस दर्ज।”
हाइलाइट्स :
- राजाजीपुरम में देर रात किशोर का अपहरण
- पिस्टल की नोक पर कपड़े उतरवाकर की गई पिटाई
- 31 दिसंबर की रात को हुई वारदात
- करीब 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा
- 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- तालकटोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज
- पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में नए साल से ठीक पहले दबंगों का खौफनाक चेहरा सामने आया है। Lucknow Crime के तहत राजाजीपुरम इलाके में 31 दिसंबर की रात दबंगों ने एक किशोर को पिस्टल की नोक पर अगवा कर लिया। उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया, बल्कि जबरन उसके कपड़े उतरवाकर नंगा भी किया गया।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दबंग पिस्टल तानकर किशोर को पीटते नजर आ रहे हैं।
गाड़ी में पिस्टल सटाकर पीटा, हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा किशोर
पीड़ित किशोर ने अपनी मां को बताया कि रात करीब दो बजे घर के बाहर से उसे जबरन चार पहिया वाहन में बैठा लिया गया। गाड़ी के अंदर ही पिस्टल उसकी कनपटी पर सटाकर दबंग लगातार उसकी पिटाई करते रहे। किशोर बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन आरोपित नहीं माने।
मारपीट के दौरान दबंगों ने लगातार जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि पांच लाख रुपये नहीं दिए गए तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।
करीब पांच घंटे तक बंधक, सुबह छोड़ा
दबंगों ने किशोर को करीब पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखा। सुबह करीब छह बजे उसे छोड़ते समय परिवार से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाया गया। घर लौटने के बाद किशोर ने पूरी आपबीती परिजनों को बताई, जिसके बाद परिवार दहशत में आ गया।
तालकटोरा थाने में मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़ित की मां ने तालकटोरा थाने में इशू यादव और अनुज दीक्षित समेत कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पहले चौकी पर हुआ था समझौता
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इससे पहले दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मामले को लेकर आलमबाग थाना क्षेत्र की मवैया चौकी में दोनों पक्षों को बैठाया गया था, जहां समझौता करा दिया गया था। उस समय किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी थी। बाद में घटना की गंभीरता को देखते हुए किशोर की मां ने शिकायत दर्ज कराई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस घटना की पुष्टि के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। वायरल वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।





















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































