समाजवादी पार्टी सनातन, समाजवादी राम बयान, अखिलेश यादव शिव भक्ति, सपा हिंदुत्व राजनीति, यूपी राजनीति विश्लेषण,Samajwadi Party Sanatan shift, Socialist Ram controversy, Akhilesh Yadav temple politics, UP political analysis,समाजवादी राम बयान, अखिलेश यादव मंदिर राजनीति, यूपी सियासत,Socialist Ram statement, Akhilesh Yadav religion politics, UP politicsउत्तर प्रदेश, लखनऊ, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, वीरेंद्र सिंह सांसद, समाजवादी राम, सनातन राजनीति, हिंदुत्व बनाम समाजवाद, राहुल गांधी अयोध्या, यूपी राजनीति, Political Analysis India, UP Politics News,

समाजवादी पार्टी में सनातनी बदलाव की चर्चा तेज है। शिव भक्ति के बाद अब ‘समाजवादी राम’ का नारा, राहुल गांधी के अयोध्या दौरे की अटकलें भी तेज। पढ़ें पूरा विश्लेषण।”

हाइलाइट्स :

  • सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने पेश किया ‘समाजवादी राम’ का विचार
  • अखिलेश यादव के शिव-भक्ति रुख के बाद नया सियासी प्रयोग
  • राम को लेकर बयान से सपा की रणनीति पर सवाल
  • कारसेवक गोलीकांड का दाग अब भी सपा के साथ
  • राहुल गांधी के रामलला दर्शन की चर्चा ने बढ़ाई सियासत

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 19 जनवरी 2026 को नामांकन प्रक्रिया के साथ शुरू हो सकता है, जबकि 20 जनवरी को मतदान कराए जाने की संभावना है।

इस संबंध में मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय, नई दिल्ली में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें चुनाव प्रक्रिया की रूपरेखा तय की गई। बैठक का उद्देश्य पार्टी के संविधान के अनुसार पारदर्शी, सुचारू और समयबद्ध चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना था।

चुनाव समिति की बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए गठित समिति के संयोजक के. लक्ष्मण शामिल हुए। उनके साथ सह-संयोजक संबित पात्रा और नरेश बंसल भी बैठक में मौजूद रहे।

बैठक के दौरान नामांकन प्रक्रिया, समयसीमा, संगठनात्मक समन्वय और औपचारिकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

पीएम मोदी समेत दिग्गज नेता बनेंगे प्रस्तावक

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के वर्किंग प्रेसिडेंट नितिन नबीन 19 जनवरी को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे।
उनके नामांकन प्रस्तावक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता इस पूरे घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और बैठक के बाद जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।

बीजेपी अध्यक्ष चुनाव क्यों है अहम

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पार्टी के भविष्य के राजनीतिक और चुनावी रोडमैप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
फिलहाल जेपी नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इससे पहले दिसंबर में बिहार के पांच बार के विधायक नितिन नबीन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जिसे संगठन में युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने के संकेत के रूप में देखा गया।

ऐसे होता है बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

बीजेपी के संविधान की धारा-19 के तहत राष्ट्रीय और प्रदेश परिषद के सदस्यों से मिलकर एक इलेक्टोरल कॉलेज बनाया जाता है, जो चुनाव संपन्न कराता है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की शर्तें:

  • कम से कम 15 साल की प्राथमिक सदस्यता
  • इलेक्टोरल कॉलेज के 20 सदस्यों का प्रस्तावक होना अनिवार्य

चुनाव प्रक्रिया:

  1. नामांकन दाखिल
  2. मतदान
  3. बैलेट की गिनती
  4. अध्यक्ष की घोषणा

राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का होता है, जिसे आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *