यूपी IPS तबादला 2026, UP IPS Transfer News, Aparna Kumar JCP Lucknow, UP Police Transfer List, Yogi Government Police Action,#UPPolice #IPSTransfer #LucknowJCP #YogiGovernment #LawAndOrder

यूपी IPS तबादला 2026 के तहत सरकार ने 20 वरिष्ठ IPS अफसरों का ट्रांसफर किया है। अपर्णा कुमार लखनऊ की नई JCP बनीं, जबकि प्रयागराज जोन और भर्ती बोर्ड समेत कई अहम पदों पर बदलाव हुआ।”

  • यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IPS अफसरों के तबादले
  • अपर्णा कुमार बनीं लखनऊ की नई JCP, अमित वर्मा का तबादला
  • यूपी पुलिस में सर्जरी: प्रयागराज जोन से भर्ती बोर्ड तक बदलाव
  • कानून-व्यवस्था मजबूत करने को योगी सरकार का बड़ा फैसला
  • यूपी IPS ट्रांसफर लिस्ट 2026 जारी, कई ADG-IG बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शासन ने 20 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादले करते हुए कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है।

इस तबादला सूची में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज जोन, भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, रेलवे पुलिस और मानवाधिकार विभाग जैसे अहम पद शामिल हैं।

लखनऊ कमिश्नरेट में बड़ा बदलाव

राजधानी लखनऊ की पुलिस व्यवस्था में अहम परिवर्तन करते हुए IG मानवाधिकार अपर्णा कुमार को लखनऊ की नई संयुक्त पुलिस आयुक्त (JCP) नियुक्त किया गया है।
वहीं, मौजूदा JCP अमित वर्मा को हटाकर उन्हें प्रयागराज कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

प्रमुख IPS अधिकारियों की नई तैनाती

  • राम कुमार – ADG मानवाधिकार से ADG लॉजिस्टिक्स
  • राजकुमार – ADG लॉजिस्टिक्स से ADG मानवाधिकार
  • ज्योति नारायन – ADG PTS जालौन से ADG प्रयागराज जोन
  • डॉ. संजीव गुप्ता – ADG प्रयागराज जोन से ADG मुख्यालय
  • तरुण गाबा – IG सुरक्षा से ADG सुरक्षा (प्रोन्नति)
  • आशुतोष कुमार – कानपुर से ADG भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड
  • मोदक राजेश डी. राव – IG रेलवे से IG स्थापना
  • आर.के. भारद्वाज – IG भवन एवं कल्याण से IG रेलवे
  • एन. कोलान्ची – प्रयागराज से IG रेलवे
  • विजय ढुल – DIG/SP, UP-112

(अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं)

तबादलों का उद्देश्य क्या है?

शासन के अनुसार, इन तबादलों का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय पुलिसिंग को मजबूत करना, जनसुरक्षा में सुधार, अनुभव आधारित तैनाती है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी IPS तबादला 2026 यह संकेत देता है कि सरकार आने वाले समय में कानून-व्यवस्था को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती। लखनऊ और प्रयागराज जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में नए नेतृत्व से पुलिसिंग में सख्ती और बेहतर समन्वय की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *