योगी आदित्यनाथ समाचार, बिहार यूपी संबंध, सोनभद्र जनजातीय गौरव दिवस, बिरसा मुंडा 150वीं जयंती, 558 करोड़ विकास परियोजना, यूपी बिहार राजनीति, योगी आदित्यनाथ बयान, सोनभद्र विकास योजनाएँ, जनजातीय कार्यक्रम यूपी, बिहार जनादेश योगी, Yogi Adityanath News, UP Bihar Relations, Sonbhadra Tribal Pride Day, Birsa Munda 150th Jayanti, 558 Crore Development Projects, Yogi Adityanath Speech, Bihar Mandate Reaction, Sonbhadra Development Schemes, UP Tribal Event News, Yogi on Bihar Election, योगी सोनभद्र तस्वीर, बिरसा मुंडा कार्यक्रम फोटो, यूपी बिहार संबंध इमेज, 558 करोड़ परियोजना फोटो, सोनभद्र जनसभा दृश्य, Yogi Adityanath Sonbhadra Image, Birsa Munda Jayanti Event Photo, UP Bihar Connection Picture, Development Projects 558 Crore Image, Sonbhadra Public Rally Visual, #YogiAdityanath, #Sonbhadra, #BirsaMunda150, #TribalPrideDay, #UPBiharRelations, #UPPolitics, #BiharMandate, #SonbhadraNews, #UPVikas, #558CroreProjects,

“CM योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में 558 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। संबोधन में उन्होंने कहा—“UP का बिहार से अटूट संबंध है” और बिहार की जनता को जनादेश के लिए धन्यवाद दिया।”

सोनभद्र। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर सोनभद्र में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले को 558 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का बड़ा पैकेज दिया, जिसमें लोकार्पण और शिलान्यास दोनों शामिल थे।

मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि—
“उत्तर प्रदेश का बिहार से अटूट संबंध है। बिहार की जनता के जनादेश के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। सभी राष्ट्रभक्तों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएँ।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिरसा मुंडा ने पूरे देश को जनजातीय स्वाभिमान, साहस और स्वतंत्रता की लड़ाई का नया मार्ग दिखाया। आज का भारत, आदिवासी विरासत और जनजातीय महापुरुषों के योगदान को सम्मान देने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने सोनभद्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बड़ी परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पर्यटन के विस्तार पर विशेष फोकस कर रही है।

मुख्यमंत्री ने बिहार और यूपी के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि दोनों राज्यों की जनता एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड़ी है। “हमारे लोग, हमारी संस्कृति, हमारा संघर्ष और हमारी विरासत—दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं।”

कार्यक्रम में भारी संख्या में जनजातीय समुदाय के लोग, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए राष्ट्रीय प्रस्तावना के साथ जुड़े रहें । ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *